चंडीगढ़ः कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती मामले को लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरा है.
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है , 'अब हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) का फर्जीवाड़ा उजागर, असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा में पुराने प्रश्न पत्र में से ही पूछ लिए 92 % प्रश्न, निजी प्रकाशकों को लाभ का मौका, युवाओं के भविष्य को अंधकार में झोंका, क्या यही है खट्टर सरकार की ‘मेरिट’ पर भर्ती ?
ये भी पढ़ेः- हार के साइड इफेक्टः हुड्डा की साख गिरी, कांग्रेस में नए सीएम चेहरे की तलाश?
आपकों बता दें कि प्रदेश की बीजेपी सरकार सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर भर्ती का दावा करती है और इसे अपनी एक बड़ी उपलब्धि बताती है. ऐसे में रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है.