चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है. शहर में बुधवार को एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा 14 मरीजों की मौत दर्ज की गई. अब तक 532 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसके अलावा चंडीगढ़ से 817 नए कोरोना पॉजिटिव केसों की भी पुष्टि हुई है, इनमें 494 पुरुष और 323 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं.
बता दें कि बीते 24 घंटे में 3,712 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. वहीं 610 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है.
ये भी पढ़िए: सोशल मीडिया पर वायरल इस होम्योपैथी दवा से नहीं बढ़ता ऑक्सीजन लेवल, ईटीवी भारत का रियलिटी चेक
एक्टिव केस आठ हजार के पार
शहर में कोरोना एक्टिव केस आठ हजार के पार चले गए हैं. इस समय 8,363 कोरोना एक्टिव मरीजों का होम आइसोलेशन या अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग अब तक 4,23,313 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है. टेस्टिंग में इनमें से 3,75,400 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब तक 46,793 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है और 37,898 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.