ETV Bharat / state

Union Budget 2023: विशेषज्ञों ने कहा- भविष्य की उम्मीदों वाला बजट, सभी वर्गों का रखा गया है ख्याल

बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 के लिए नए टैक्स स्लैब की घोषणा की है. बड़ा एलान ये है कि 7 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई टैक्स देय नहीं होगा. आइए आर्थिक विशेषज्ञों ( economic experts on budget 2023) से यह समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर यह बजट कैसा है.

Reaction of economic experts on the budget
बजट को लेकर आर्थिक विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 10:10 PM IST

बजट को लेकर आर्थिक विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया

चंडीगढ़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश कर दिया है. इस बजट के साथ ही देश के मीडिल क्लास वालों को राहत भरी खबर मिली है. वहीं, वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई घोषणाएं की. जिनसे वेतनभोगियों को टैक्स में छूट मिली है. पिछले साल सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया था. न ही राहत दी थी न ही कोई बोझ बढ़ाया था.

वहीं, आयकर विभाग में नॉर्थ-वेस्ट रीजन के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर परनीत सिंह सचदेव ने सेक्टर-31 स्थित पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित बजट प्रसारण के बाद चंडीगढ़ और हरियाणा के उद्यमियों को संबोधित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट भविष्य की उम्मीदों वाला बजट है, इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. परनीत सिंह सचदेव ने कहा कि बजट में पैन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में मान्यता देने से से पैन कार्ड की भी आधार कार्ड की तरह पहचान बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इस बजट से देश तरक्की की राह पर चलेगा.

पीएचडीसीसीआई की बैंकिंग व फाइनेंस सर्विस कमेटी के संयोजक मुकुल बंसल ने कहा कि वित्त मंत्री ने पहली बार ग्रीन क्रांति को बढ़ावा दिया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत कई सेक्टरों को सीधा लाभ दिया गया है. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री टैक्सेशन सब कमेटी के संयोजक एडवोकेट पवन कुमार पाहवा ने कहा कि एमएसएमई के लिए नौ हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं और बजट में शहरी विकास को लेकर कई योजनाएं रखी गई हैं. बजट में बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जिनके परिणाम दूरगामी होंगे.

ये भी पढ़ें: Budget 2023 : मिडिल क्लास फैमिली के लिए कैसा है बजट, इन 5 घोषणाओं से जान सकते हैं आप

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की रीजनल डायरेक्टर भारती सूद ने बताया कि आम लोगों को बजट से जो उम्मीद थी वह कही न कही लाभदायक है. वहां सैलरी पर्सन के लिए जो टैक्स में छूट दी गई है. वह, कहीं न कहीं राहत देती है. वहीं, इकों शहर को प्रदर्शन से राहत देने के लिए जो स्क्रब नीति लाई गई है. वह कहीं न कहीं चंडीगढ़ के लोगों को प्रभावित कर सकती है.

बजट में वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों को खोलने की घोषणा भी की. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत की जाएगी. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत की जाएगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शिक्षा के क्षेत्र में भी कई घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य आर्थिक दृष्टिकोण से युवा आकांक्षाओं को पूरा करने, रोजगार सृजन और व्यापक आर्थिक स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करना है. इस बाजट में पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के साथ कृषि ऋण को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: Cheaper and Costlier in Budget 2023 : क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा, एक नजर

बजट को लेकर आर्थिक विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया

चंडीगढ़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश कर दिया है. इस बजट के साथ ही देश के मीडिल क्लास वालों को राहत भरी खबर मिली है. वहीं, वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई घोषणाएं की. जिनसे वेतनभोगियों को टैक्स में छूट मिली है. पिछले साल सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया था. न ही राहत दी थी न ही कोई बोझ बढ़ाया था.

वहीं, आयकर विभाग में नॉर्थ-वेस्ट रीजन के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर परनीत सिंह सचदेव ने सेक्टर-31 स्थित पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित बजट प्रसारण के बाद चंडीगढ़ और हरियाणा के उद्यमियों को संबोधित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट भविष्य की उम्मीदों वाला बजट है, इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. परनीत सिंह सचदेव ने कहा कि बजट में पैन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में मान्यता देने से से पैन कार्ड की भी आधार कार्ड की तरह पहचान बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इस बजट से देश तरक्की की राह पर चलेगा.

पीएचडीसीसीआई की बैंकिंग व फाइनेंस सर्विस कमेटी के संयोजक मुकुल बंसल ने कहा कि वित्त मंत्री ने पहली बार ग्रीन क्रांति को बढ़ावा दिया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत कई सेक्टरों को सीधा लाभ दिया गया है. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री टैक्सेशन सब कमेटी के संयोजक एडवोकेट पवन कुमार पाहवा ने कहा कि एमएसएमई के लिए नौ हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं और बजट में शहरी विकास को लेकर कई योजनाएं रखी गई हैं. बजट में बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जिनके परिणाम दूरगामी होंगे.

ये भी पढ़ें: Budget 2023 : मिडिल क्लास फैमिली के लिए कैसा है बजट, इन 5 घोषणाओं से जान सकते हैं आप

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की रीजनल डायरेक्टर भारती सूद ने बताया कि आम लोगों को बजट से जो उम्मीद थी वह कही न कही लाभदायक है. वहां सैलरी पर्सन के लिए जो टैक्स में छूट दी गई है. वह, कहीं न कहीं राहत देती है. वहीं, इकों शहर को प्रदर्शन से राहत देने के लिए जो स्क्रब नीति लाई गई है. वह कहीं न कहीं चंडीगढ़ के लोगों को प्रभावित कर सकती है.

बजट में वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों को खोलने की घोषणा भी की. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत की जाएगी. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत की जाएगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शिक्षा के क्षेत्र में भी कई घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य आर्थिक दृष्टिकोण से युवा आकांक्षाओं को पूरा करने, रोजगार सृजन और व्यापक आर्थिक स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करना है. इस बाजट में पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के साथ कृषि ऋण को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: Cheaper and Costlier in Budget 2023 : क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा, एक नजर

Last Updated : Feb 1, 2023, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.