चंडीगढ़: पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मनीमाजरा निवासी 20 साल के अभिमन्यु के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद जब डॉक्टर ने नाबालिग का चेकअप किया तो पता चला कि वो गर्भवती है.
ये बात जब लड़की के परिजनों को पता चली वो सन्न रह गए. परिजनों ने जब इस बारे में लड़की से पूछताछ की तो उसने फिर उसने सारी बात बताई. पीड़िता की बात सुनने के बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.