चंडीगढ़: ऐलनाबाद उपचुनाव की घोषणा होते ही हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई. ऐलनाबाद को लेकर दिग्गज नेताओं की बयानबाजी भी सामने आने लगी. चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में तैयारियां भी शुरू हो गई. वहीं इस चुनाव में गठबंधन की ओर से खड़े होने वाले उम्मीदवार को लेकर बिजली मंत्री रणजीत सिंह का बयान आया है. चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में गंठबंधन के हर फैसले को मानने के लिए सहमति जताई है.
रणजीत चौटाला ने कहा कि उम्मीदवार कौन होगा, उम्मीदवार भाजपा से होगा या जजपा से, यह दोनों पार्टियों के अध्यक्ष बैठकर तय करेंगे, लेकिन उम्मीदवार जो भी होगा मैं उसका पूरा समर्थन करूंगा और उसके लिए चुनाव प्रचार भी करुंगा. बता दें कि मंगलवार को चुनाव आयोग की तरफ से ऐलनाबाद सीट (Ellenabad assembly seat) पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है. भारतीय चुनाव आयोग ने हरियाणा में ऐलनाबाद के साथ असम, मेघालय, हिमाचल, राजस्थान, वेस्ट बंगाल के कई जिलों में भी उप चुनाव की घोषणा की गई है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में 30 अक्टूबर को ऐलनाबाद में उप चुनाव होंगे, जिसके तीन दिन बाद 2 नवंबर को नतीजे आ जाएंगे.
किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अब उतना बड़ा मुद्दा नहीं रह गया है जितना पहले था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनाव आंदोलन पर नहीं बल्कि उस जगह से जुड़े मसलों पर लड़े जाते हैं. साथ ही रणजीत चौटाला ने कहा कि भाजपा के लोग अब हर जगह अपने कार्यक्रम कर रहे हैं. चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल की 108वीं जयंती पर उनके घर पर ही हजारों किसान इकट्ठा हुए थे और सब ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया था.
ये पढ़ें- बड़ी खबर: ऐलनाबाद सीट पर 30 अक्टूबर को होगा उपचुनाव, 2 नवंबर को होंगे नतीजे घोषित
ये पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर कुमारी शैलजा का बड़ा बयान, बताया- कब करेंगे उम्मीदवार का एलान