चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा का बजट 2020-21 पेश किया है. मुख्यमंत्री ने अलग-अलग विभागों को दिल खोलकर बजट दिया, हालांकि कई ऐसे विभाग भी रहे जिनका बजट पहले के मुकाबले कम कर दिया गया. हरियाणा के बिजली और जेल मंत्री रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री की तरफ से पेश किए गए बजट की जमकर सराहना की.
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बजट को उत्साहवर्धक बजट बताया है. रणजीत चौटाला ने कहा कि खासकर उनके बिजली महकमे में नए बिजलीघर स्थापित करने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि एग्रो बेस इंडस्ट्री के लिए भी काफी कुछ ऐलान किए गए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के बजट पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल को बताया 'फेल्ड मैन'
हालांकि जेलों के लिए कोई बड़ी घोषणा ना होने पर रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि जेलों को पहले भी बहुत कुछ मिल रहा है. कोई नई घोषणा होने ना होने से कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ता है. वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कर्ज के मामले पर चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि जो भी प्रदेश आगे बढ़ रहे हैं उनमें कर्ज का बढ़ना आम है. प्रदेश जब तेजी से आगे बढ़ रहा है तो हमारा रेवन्यू भी आगे बढ़ेगा. जिसके बाद कर्ज को कवर कर लिया जाएगा.