चंडीगढ़: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की बीजेपी और जेजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सरकार द्वारा बांटे जा रहे हैंड सैनिटाइजर पर सीएम और डिप्टी सीएम के फोटो को लेकर उन्होंने दोनों पार्टियों को पर तीखा वार किया है.
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दोनों ही पार्टीयों पर निशाना साधा है. उनका कहना है कोरोना वायरस के कहर के बीच बीजेपी और जेजेपी को सस्ती राजनीति और अपने प्रचार के आगे कुछ नहीं दिख रहा है. उनका आरोप है कि दोनों ही पार्टियां त्रासदी के बीच सरकारी पैसे से अपना प्रचार करने में लगी हुईं है.
-
आदरणीय खट्टर जी-दुष्यंत जी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
क्या कोरोना वाइरस के क़हर में आपको सस्ती राजनीति व स्वयंभू प्रचार से आगे कुछ नज़र नही आता?
त्रासदी देखी और सरकारी पैसे से भुनाना शुरू। इसीलिए जनता का विश्वास राजनीतिक तंत्र से उठ रहा है।
विनम्र अनुरोध की इसे दुरुस्त करें। pic.twitter.com/PqIo0oAUwQ
">आदरणीय खट्टर जी-दुष्यंत जी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 1, 2020
क्या कोरोना वाइरस के क़हर में आपको सस्ती राजनीति व स्वयंभू प्रचार से आगे कुछ नज़र नही आता?
त्रासदी देखी और सरकारी पैसे से भुनाना शुरू। इसीलिए जनता का विश्वास राजनीतिक तंत्र से उठ रहा है।
विनम्र अनुरोध की इसे दुरुस्त करें। pic.twitter.com/PqIo0oAUwQआदरणीय खट्टर जी-दुष्यंत जी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 1, 2020
क्या कोरोना वाइरस के क़हर में आपको सस्ती राजनीति व स्वयंभू प्रचार से आगे कुछ नज़र नही आता?
त्रासदी देखी और सरकारी पैसे से भुनाना शुरू। इसीलिए जनता का विश्वास राजनीतिक तंत्र से उठ रहा है।
विनम्र अनुरोध की इसे दुरुस्त करें। pic.twitter.com/PqIo0oAUwQ
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी की इन्हीं हरकतों के कारण जनता का विश्वास राजनीति तंत्र से उठ रहा है. उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर और डीप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से इसे दुरुस्त करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश
बता दें कि कोरोना के कारण पूरी दुनिया में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लाखों में है. हमारे देश में अभी तक 1500 से ज्यादा लोग कोरोना के मरीज हैं, वहीं कोरोना से अभी तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है.