ETV Bharat / state

फॉरेस्ट रेंजर भर्ती के लिए महिलाओं की छाती मापने के आदेश पर सुरजेवाला का वार, कहा- ये मनोहर सरकार का तुगलकी फरमान

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 2:44 PM IST

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी के लिए होने वाली कुछ भर्तियों में महिला कैंडिडेट का भी पीएमटी (Physical Measurement Test) अनिवार्य किया है. इस मुद्दे पर रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है.

Randeep surjewala on hssc recruitment
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला

चंडीगढ़: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी के लिए होने वाली कुछ भर्तियों में महिला कैंडिडेट का भी पीएमटी (Physical Measurement Test) अनिवार्य किया है. आयोग ने फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर के पदों के फिजिकल टेस्ट के रखे गए मापदंड में महिला आवेदकों के लिए भी चेस्ट की माप अनिवार्य कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती में महिला कैंडिडेट के सीने की माप को लेकर विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला

इस मामले पर रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा 'खट्टर सरकार का नया 'तुगलकी' फरमान! अब हरियाणा की बेटियों की 'छातियाँ मापेंगे'- फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती के लिए! 7 जुलाई, 2023 को बाक़ायदा नोटिस जारी कर कहा है कि इन दोनों पोस्ट के लिये उम्मीदवार युवतियों/महिलाओं का 'अनएक्सपेंडेड चेस्ट' 74 सैंटी मीटर व 'एक्सपेंडेड चेस्ट' 79 सैंटी मीटर होनी चाहिए'.

  • खट्टर सरकार का नया “तुगलकी” फ़रमान !

    अब हरियाणा की बेटियों की “छातियाँ मापेंगे” - फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती के लिए !

    7 जुलाई, 2023 को बाक़ायदा नोटिस जारी कर कहा है कि इन दोनों पोस्ट के लिये उम्मीदवार युवतियों/महिलाओं का “अनएक्सपेंडेड चेस्ट” 74 सैंटी मीटर व… pic.twitter.com/SfV6kaxaLX

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि क्या सीएम खट्टर और दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि हरियाणा में महिला पुलिस कांस्टेबल व महिला SI पुलिस की भर्ती में भी उम्मीदवार युवतियों की छाती नहीं मापी जाती? क्या सीएम खट्टर और दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन में भी महिलाओं की छाती मापने का कोई मापदंड नहीं? फिर हरियाणा की बेटियों को अपमानित करने के लिए फारेस्ट रेंजर व डिप्टी रेंजर की भर्ती में ये क्रूरतापूर्ण, शर्त क्यों?'

रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल तुरंत हरियाणा की बेटियों से माफ़ी मांगे और वो इस शर्त को वापस लें. रणदीप सुरजेवाला ने लिखा कि CET की खामियां दूर किए बिना और रिवाइज़्ड रिजल्ट निकाले बिना. सभी CET क्वालिफाइड बच्चों को मौका दिए बिना, पूरी प्रक्रिया को रोकना चाहिए. इसे आप हरियाणा के युवाओं की चेतावनी मानें.

चंडीगढ़: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी के लिए होने वाली कुछ भर्तियों में महिला कैंडिडेट का भी पीएमटी (Physical Measurement Test) अनिवार्य किया है. आयोग ने फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर के पदों के फिजिकल टेस्ट के रखे गए मापदंड में महिला आवेदकों के लिए भी चेस्ट की माप अनिवार्य कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती में महिला कैंडिडेट के सीने की माप को लेकर विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला

इस मामले पर रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा 'खट्टर सरकार का नया 'तुगलकी' फरमान! अब हरियाणा की बेटियों की 'छातियाँ मापेंगे'- फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती के लिए! 7 जुलाई, 2023 को बाक़ायदा नोटिस जारी कर कहा है कि इन दोनों पोस्ट के लिये उम्मीदवार युवतियों/महिलाओं का 'अनएक्सपेंडेड चेस्ट' 74 सैंटी मीटर व 'एक्सपेंडेड चेस्ट' 79 सैंटी मीटर होनी चाहिए'.

  • खट्टर सरकार का नया “तुगलकी” फ़रमान !

    अब हरियाणा की बेटियों की “छातियाँ मापेंगे” - फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती के लिए !

    7 जुलाई, 2023 को बाक़ायदा नोटिस जारी कर कहा है कि इन दोनों पोस्ट के लिये उम्मीदवार युवतियों/महिलाओं का “अनएक्सपेंडेड चेस्ट” 74 सैंटी मीटर व… pic.twitter.com/SfV6kaxaLX

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि क्या सीएम खट्टर और दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि हरियाणा में महिला पुलिस कांस्टेबल व महिला SI पुलिस की भर्ती में भी उम्मीदवार युवतियों की छाती नहीं मापी जाती? क्या सीएम खट्टर और दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन में भी महिलाओं की छाती मापने का कोई मापदंड नहीं? फिर हरियाणा की बेटियों को अपमानित करने के लिए फारेस्ट रेंजर व डिप्टी रेंजर की भर्ती में ये क्रूरतापूर्ण, शर्त क्यों?'

रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल तुरंत हरियाणा की बेटियों से माफ़ी मांगे और वो इस शर्त को वापस लें. रणदीप सुरजेवाला ने लिखा कि CET की खामियां दूर किए बिना और रिवाइज़्ड रिजल्ट निकाले बिना. सभी CET क्वालिफाइड बच्चों को मौका दिए बिना, पूरी प्रक्रिया को रोकना चाहिए. इसे आप हरियाणा के युवाओं की चेतावनी मानें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.