चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार (Modi cabinet expansion) में कई बड़े फेरबदल किए गए हैं. कई नए चेहरों को मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है तो कई बड़े चेहरों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है. मोदी कैबिनेट में हुए विस्तार पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसा है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि समस्या इंजन में है और आप डिब्बे बदल रहे हैं. पेट्रोल 100 रुपये, डीजल 90 रुपये और रसोई गैस 850 रुपये पार हो गया है. महंगाई सर चढ़कर बोल रही है. जीएसटी ने एमएसएमई (MSME) व्यापार को चौपट कर दिया है. मंत्रिमंडल को बदलने से इनमें से क्या किसी समस्या का हल हो पाएगा?
ये भी पढ़िए: मोदी मंत्रिमंडल से क्यों कटा कटारिया का पत्ता? ये हैं बड़े कारण
वहीं दूसरी तरफ देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर भी सुरजेवाला ने नई मोदी कैबिनेट को आड़े हाथों लिया. ट्वीट के जरिए सुरजेवाला ने कहा कि नए मोदी मंत्रीमंडल का पहले दिन का तौहफा. पहले ही दिन तेल के दामों में उछाल आया है. भूख घरों के दहलीज पर खड़ी है और पॉकेट में मंहगाई है.
ये भी पढ़िए: आखिरी समय में मंत्री पद रेस से बाहर हुईं सुनीता दुग्गल, जानिए ऐसा क्यों हुआ