ETV Bharat / state

पुलिस, सफाई कर्मचारियों को मिले स्पेशल पैकेज : सुरजेवाला - corona case in chandigarh

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कोरोना की जंग से लड़ रहे पुलिस और सफाई कर्मचारियों के लिए स्पेशन पैकेज की मांग की है.

Randeep Surjewala demands special package for police sanitation workers from govt
Randeep Surjewala demands special package for police sanitation workers from govt
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 6:59 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना से लड़ाई को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर डिजिटल पत्रकारवार्ता कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस मुश्किल समय पर प्रदेश में जगह-जगह खाद्य पदार्थो और सब्जियों की कालाबाजारी जारी है.

प्रदेश सरकार से की ये मांग

उन्होंने सरकार से मांग की कि पुलिस और सफाई कर्मचारियों को स्पेशल पैकेज दी जाए. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना वायरस से जंग में हरियाणा के सजग प्रहरी और जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर खट्टर सरकार को जनहित में हम रोज सुझाव देंगे. ऐसा इसलिए जरुरी है कि 2.5 करोड़ हरियाणा के लोग इस महामारी की चपेट में ना आए.

उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में कोई व्यक्ति या वर्ग किसी की मजबूरी का फायदा न उठा पाए. सुरजेवाला ने पुलिस और सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और आर्थिक मदद के लिए मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने की जंग में हरियाणा पुलिस के सिपाही और अधिकारी और पूरे हरियाणा के शहर और गांव के सफाईकर्मी कंधे से कंधा मिलाकर निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं.

Randeep Surjewala demands special package for police sanitation workers from govt
रणदीप सुरजेवाला का सरकार पर निशाना

ये भी जानें- भिवानी: जनकल्याण ट्रस्ट और स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन ने बांटे खाने के पैकेट

स्वास्थ्यकर्मियों के साथ साथ पुलिस के कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण का खतरा है. ये खतरा उनके परिवारों को भी हैं. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार जल्दी सबको एन-95 मास्क और ग्लव्स उपलब्ध करवाए. ताकि वो और उनके परिवार संक्रमण की चपेट में ना आए.

सरकार पर लगाए ये आरोप

अगले 3 महीनें तक पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों तथा सफाई कर्मचारियों को एक विशेष फाईनेंशियल पैकेज के तहत 50 प्रतिशत अधिक सैलरी बोनस के तौर पर दी जाए. इसके आलावा उन्होंने सरकार से कालाबाजारी रोकने की भी मांग की. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार राशन मुहैया न करवाकर मिनटों में शराब की औने पौने दामों पर होम डिलीवरी जरूरत करवा रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार से अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर्स के लिए भी कई मांगें की थी.

चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना से लड़ाई को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर डिजिटल पत्रकारवार्ता कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस मुश्किल समय पर प्रदेश में जगह-जगह खाद्य पदार्थो और सब्जियों की कालाबाजारी जारी है.

प्रदेश सरकार से की ये मांग

उन्होंने सरकार से मांग की कि पुलिस और सफाई कर्मचारियों को स्पेशल पैकेज दी जाए. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना वायरस से जंग में हरियाणा के सजग प्रहरी और जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर खट्टर सरकार को जनहित में हम रोज सुझाव देंगे. ऐसा इसलिए जरुरी है कि 2.5 करोड़ हरियाणा के लोग इस महामारी की चपेट में ना आए.

उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में कोई व्यक्ति या वर्ग किसी की मजबूरी का फायदा न उठा पाए. सुरजेवाला ने पुलिस और सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और आर्थिक मदद के लिए मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने की जंग में हरियाणा पुलिस के सिपाही और अधिकारी और पूरे हरियाणा के शहर और गांव के सफाईकर्मी कंधे से कंधा मिलाकर निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं.

Randeep Surjewala demands special package for police sanitation workers from govt
रणदीप सुरजेवाला का सरकार पर निशाना

ये भी जानें- भिवानी: जनकल्याण ट्रस्ट और स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन ने बांटे खाने के पैकेट

स्वास्थ्यकर्मियों के साथ साथ पुलिस के कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण का खतरा है. ये खतरा उनके परिवारों को भी हैं. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार जल्दी सबको एन-95 मास्क और ग्लव्स उपलब्ध करवाए. ताकि वो और उनके परिवार संक्रमण की चपेट में ना आए.

सरकार पर लगाए ये आरोप

अगले 3 महीनें तक पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों तथा सफाई कर्मचारियों को एक विशेष फाईनेंशियल पैकेज के तहत 50 प्रतिशत अधिक सैलरी बोनस के तौर पर दी जाए. इसके आलावा उन्होंने सरकार से कालाबाजारी रोकने की भी मांग की. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार राशन मुहैया न करवाकर मिनटों में शराब की औने पौने दामों पर होम डिलीवरी जरूरत करवा रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार से अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर्स के लिए भी कई मांगें की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.