ETV Bharat / state

कोरोना के बीच टोल रेट बढ़ने से टूटी जनता की कमर- सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. इस दौरान लोगों की आर्थिक हालात भी ठीक नहीं है. ऐसे में टोल बढ़ाने से आम जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है.

रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 8:00 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जहां देश कोरोना वायरस के प्रकोप और आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. वहीं दूसरी सरकार ने हर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल के रेट बढ़ा दिए हैं.

उन्होंने कहा कि हरियाणा का हर हिस्सा और हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है. एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए भी अधिकतर समय राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरना पड़ता है. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्गों पर दिए जाने वाले टोल रेट सीधे-सीधे निजी वाहनों के खर्चे, बस यात्रा और आम जरूरत की वस्तुओं की कीमत पर सीधा प्रभाव डालते हैं, क्योंकि माल ढुलाई के सब ट्रक इन्हीं राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरते हैं.

कोरोना के बीच टोल रेट बढ़ने से टूटी जनता की कमर-सुरजेवाला

उन्होंने कहा कि ये देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. इस दौरान लोगों की आर्थिक हालात भी ठीक नहीं है. ऐसे में टोल बढ़ाने से आम जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है.

ये भी पढ़िए: #LOCKDOWN से कैसे उभरेंगे हरियाणा के किसान और उद्योग? जानें अर्थशास्त्री की राय

इसके साथ ही हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि ये वक्त ठोकने का और सस्पेंड करने का नहीं है और ना ही ये वक्त बदला-बदली करने का है. इस वक्त पूरे देश को मिलकर कोरोना से लड़ना है. उन्होंने सीएम मनोहर लाल से अपील करते हुए कहा कि वो और उनके सभी मंत्रियों को विपक्ष के साथ मिलकर कोरोना से जंग लड़नी चाहिए.

चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जहां देश कोरोना वायरस के प्रकोप और आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. वहीं दूसरी सरकार ने हर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल के रेट बढ़ा दिए हैं.

उन्होंने कहा कि हरियाणा का हर हिस्सा और हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है. एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए भी अधिकतर समय राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरना पड़ता है. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्गों पर दिए जाने वाले टोल रेट सीधे-सीधे निजी वाहनों के खर्चे, बस यात्रा और आम जरूरत की वस्तुओं की कीमत पर सीधा प्रभाव डालते हैं, क्योंकि माल ढुलाई के सब ट्रक इन्हीं राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरते हैं.

कोरोना के बीच टोल रेट बढ़ने से टूटी जनता की कमर-सुरजेवाला

उन्होंने कहा कि ये देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. इस दौरान लोगों की आर्थिक हालात भी ठीक नहीं है. ऐसे में टोल बढ़ाने से आम जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है.

ये भी पढ़िए: #LOCKDOWN से कैसे उभरेंगे हरियाणा के किसान और उद्योग? जानें अर्थशास्त्री की राय

इसके साथ ही हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि ये वक्त ठोकने का और सस्पेंड करने का नहीं है और ना ही ये वक्त बदला-बदली करने का है. इस वक्त पूरे देश को मिलकर कोरोना से लड़ना है. उन्होंने सीएम मनोहर लाल से अपील करते हुए कहा कि वो और उनके सभी मंत्रियों को विपक्ष के साथ मिलकर कोरोना से जंग लड़नी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.