ETV Bharat / state

हरियाणा बजट पर रणदीप सुरजेवाला की तीखी प्रतिक्रिया, 'कर्ज लो, घी पीयो, कुछ ना करो' - हरियाणा बजट पर सुरजेवाला का ट्वीट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को बतौर वित्त मंत्री अपना तीसरा बजट (Haryana budget 2022) पेश किया. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Surjewala tweet on Haryana budget
Surjewala tweet on Haryana budget
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 2:01 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को बतौर वित्त मंत्री अपना तीसरा बजट पेश किया. इस बार मनोहर लाल ने 1,77,255,99 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. जो पिछली साल यानी 2021-22 के मुकाबले 15.6 फीसदी ज्यादा रहा. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस बजट पर तीखी प्रतिक्रिया (Surjewala comment On Haryana budget) दी है. रणदीप सुरजेवाला ने बढ़ते कर्ज को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा है.

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट (Surjewala tweet on Haryana budget) कर लिखा “क़र्ज़ा लो”, “घी पियो”, “कुछ ना करो”. साल 1966 से 2014-15 तक, 48 साल में हरियाणा का कुल क़र्ज़= ₹70,931 करोड़। साल 2015 से 2022 तक 7 साल में कुल क़र्ज़ 215% बढ़ हुआ = ₹2,23,768 करोड़। 7 साल में खट्टर सरकार ने क़र्ज़ लिया ₹1,52,837 करोड़ -पैसा कहाँ गया?

Surjewala tweet on Haryana budget
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट

ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट 2022: मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया 1,77,255 करोड़ का बजट, जानिये किस क्षेत्र के लिए कितना बजट ?

मंगलवार को बजट स्पीच के अंत में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है. इसपर सत्तापक्ष ने टेबल थपथपाई, जबकि विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि ये बजट नहीं केवल भाषणबाजी है. उन्होंने कहा कि ये बजट थोथा है, लेन देन में कुछ नहीं, जयराम जी की बाबा. अब बजट पर चर्चा 14 मार्च को होगी. 9 मार्च से लेकर 13 मार्च तक सभी विधायक बजट पढ़ेंगे और फिर 14 मार्च से लेकर 16 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को बतौर वित्त मंत्री अपना तीसरा बजट पेश किया. इस बार मनोहर लाल ने 1,77,255,99 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. जो पिछली साल यानी 2021-22 के मुकाबले 15.6 फीसदी ज्यादा रहा. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस बजट पर तीखी प्रतिक्रिया (Surjewala comment On Haryana budget) दी है. रणदीप सुरजेवाला ने बढ़ते कर्ज को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा है.

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट (Surjewala tweet on Haryana budget) कर लिखा “क़र्ज़ा लो”, “घी पियो”, “कुछ ना करो”. साल 1966 से 2014-15 तक, 48 साल में हरियाणा का कुल क़र्ज़= ₹70,931 करोड़। साल 2015 से 2022 तक 7 साल में कुल क़र्ज़ 215% बढ़ हुआ = ₹2,23,768 करोड़। 7 साल में खट्टर सरकार ने क़र्ज़ लिया ₹1,52,837 करोड़ -पैसा कहाँ गया?

Surjewala tweet on Haryana budget
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट

ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट 2022: मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया 1,77,255 करोड़ का बजट, जानिये किस क्षेत्र के लिए कितना बजट ?

मंगलवार को बजट स्पीच के अंत में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है. इसपर सत्तापक्ष ने टेबल थपथपाई, जबकि विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि ये बजट नहीं केवल भाषणबाजी है. उन्होंने कहा कि ये बजट थोथा है, लेन देन में कुछ नहीं, जयराम जी की बाबा. अब बजट पर चर्चा 14 मार्च को होगी. 9 मार्च से लेकर 13 मार्च तक सभी विधायक बजट पढ़ेंगे और फिर 14 मार्च से लेकर 16 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.