चंडीगढ़: कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का निधन (CDS Bipin Rawat) हो गया है. वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की. वायुसेना ने ट्वीट कर लिखा कि 'बहुत ही अफसोस के साथ अब इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है'. तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त (helicopter crash) हो गया था.
हेलीकॉप्टर में देश के प्रथम प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य अधिकारी सवार थे. उनके निधन से देश स्तभ है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त (Randeep Surjewala Tribute Bipin Rawat) किया है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की असामयिक मृत्यु गहरा स्तब्ध करने वाला है. दिवंगत आत्मा को हमारी श्रद्धांजलि और परिवार के प्रति संवेदना.
ये भी पढ़ें- नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत
इसके साथ ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि (Bhupinder Singh Hooda Tribute Bipin Rawat) दी है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 'देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कई सैन्य अधिकारियों के निधन की खबर ने मन व्यथित कर दिया. इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. भगवान से प्रार्थना है कि परिवारजनों को यह कष्ट सहने की शक्ति दें.'
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App