ETV Bharat / state

CORONA पर सुरजेवाला ने सरकार से की ये 10 मांगें - बीजेपी सरकार से रणदीप सुरजेवाला के सवाल

रणदीप सुरजेवाला ने कोरोना वायरस को लेकर बीजेपी सरकार से सवाल किए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर सुरजेवाला ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. पढ़िए पूरी खबर

रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 5:38 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया के जरिए देश की मोदी सरकार से 10 बिंदुओं वाला मांग पत्र रखा है. सुरजेवाला ने इसी के साथ सरकार से सवाल भी किया है.

सुरजेवाला ने कहा कि कल 5 बजे थाली बजाकर करोना वायरस से लड़ रहे देश के हेल्थ कर्मियों का धन्यवाद करने के लिए देशवासियों को दिल से धन्यवाद. इसी के साथ सरकार को इन 10 बिंदुओं पर अमल लाना चाहिए.

CORONA पर सुरजेवाला ने सरकार से पूछे 10 सवाल

1. सब हेल्थ कर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट- एन 95 मास्क, ग्लव, फेस शील्ड, गॉगल्स, हैंड कवर्स, रबर बूट्स, डिस्पोजेबल गाउंस दें ताकि वो स्वयं वाइरस के संक्रमण से बच सकें.

2. हमें अपने डॉक्टर्स, नर्स और स्पोर्टिंग स्टाफ पर गर्व है और इस मुश्किल समय में कोरोना वायरस से लड़ते हुए जान जोखिम में डालने पर उन्हें विशेष आर्थक लाभ दिया जाना चाहिए.

3. कोरोना वायरस के मरीजों के लिए वेंटिलेटर का इंतजाम करें, क्योंकि अभी 130 करोड़ की आबादी के लिए सिर्फ 30,000 वेंटिलेटर है. लगभग 95% वेंटिलेटर पहले से ही और बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के इस्तेमाल में हैं.

4. कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आइसोलेशन बेड का इंतजाम करें ताकि इलाज भी हो और संक्रमण भी न फैले, क्योंकि अब तक हर 84,000 देशवासियों पर सिर्फ 1 आइसोलेशन बेड उपलब्ध है, जो नाकाफी है.

5. कोरोना वायरस की जांच संख्या कई गुना बढ़ाए, क्योंकि 130 करोड़ नागरिकों के इस देश में आज तक केवल 16,109 मामलों में ही सैंपलों की जांच की गई है. निगरानी में रखे और उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच होनी चाहिए.

6. पूरे देश में जो हैंड सैनिटाइजर्स, फेस मास्क और लिक्विड सोप की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है, उन पर कड़ी कार्रवाई हो. आपदा के समय सब्जियों, दाल, आलू, प्याज आदि के रोज रेट बढ़ाने वालों पर कार्रवाई ही हो.

7. दैनिक मजदूरी करने वाले लाखों लोगों, मनरेगा मजदूरों, एडहॉक-अस्थायी कर्मचारियों, श्रमिकों,किसानों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों का रोजगार चला गया है. संकट की घड़ी में सरकार उन्हें नकद आर्थिक मदद दे.

8.कोरोना के चलते सबजे ज्याजा रोजगार देने वाले क्षेत्र, यानि कृषि क्षेत्र पर भारी मार पड़ी है. बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि ने खेती पर संकट पैदा कर दिया. सरकार को कृषि क्षेत्र के लिए विशेष राहत पैकेज देना चाहिए.

9. दुकानदार, व्यवसायी खासकर MSME’s कोरोना की वजह से भारी नुकसान में हैं. सरकार को विशेष राहत पैकेज देना चाहिए और उन्हें आवश्यक टैक्स ब्रेक, ब्याज माफी और देनदारियों पर छूट देनी चाहिए.

10. कोरोना वायरस के चलते मध्यमवर्गीय लोगों और वेतनभोगी वर्ग गंभीर समस्या से जूझ रहा है. मासिक ईएमआई अधिकतर सुविधाओं का रास्ता है. सरकार को ईएमआई स्थगित करनी चाहिए.

ये भी पढ़िए: CORONA: 31 मार्च तक हरियाणा के सभी जिले लॉकडाउन

वहीं इस मौके पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र की बीजेपी सरकार से पूछा कि क्या आप कॉमर्स मंत्री और सचिव पर कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने 19 मार्च तक देश से वेंटिलेटर, सर्जिकल मास्क, फेस मास्क और अन्य सामान का निर्यात जारी रखा, जबकि देश के डाक्टरों, नर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना मरीजों के लिए इनकी सबसे अधिक आवश्यकता है.

चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया के जरिए देश की मोदी सरकार से 10 बिंदुओं वाला मांग पत्र रखा है. सुरजेवाला ने इसी के साथ सरकार से सवाल भी किया है.

सुरजेवाला ने कहा कि कल 5 बजे थाली बजाकर करोना वायरस से लड़ रहे देश के हेल्थ कर्मियों का धन्यवाद करने के लिए देशवासियों को दिल से धन्यवाद. इसी के साथ सरकार को इन 10 बिंदुओं पर अमल लाना चाहिए.

CORONA पर सुरजेवाला ने सरकार से पूछे 10 सवाल

1. सब हेल्थ कर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट- एन 95 मास्क, ग्लव, फेस शील्ड, गॉगल्स, हैंड कवर्स, रबर बूट्स, डिस्पोजेबल गाउंस दें ताकि वो स्वयं वाइरस के संक्रमण से बच सकें.

2. हमें अपने डॉक्टर्स, नर्स और स्पोर्टिंग स्टाफ पर गर्व है और इस मुश्किल समय में कोरोना वायरस से लड़ते हुए जान जोखिम में डालने पर उन्हें विशेष आर्थक लाभ दिया जाना चाहिए.

3. कोरोना वायरस के मरीजों के लिए वेंटिलेटर का इंतजाम करें, क्योंकि अभी 130 करोड़ की आबादी के लिए सिर्फ 30,000 वेंटिलेटर है. लगभग 95% वेंटिलेटर पहले से ही और बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के इस्तेमाल में हैं.

4. कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आइसोलेशन बेड का इंतजाम करें ताकि इलाज भी हो और संक्रमण भी न फैले, क्योंकि अब तक हर 84,000 देशवासियों पर सिर्फ 1 आइसोलेशन बेड उपलब्ध है, जो नाकाफी है.

5. कोरोना वायरस की जांच संख्या कई गुना बढ़ाए, क्योंकि 130 करोड़ नागरिकों के इस देश में आज तक केवल 16,109 मामलों में ही सैंपलों की जांच की गई है. निगरानी में रखे और उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच होनी चाहिए.

6. पूरे देश में जो हैंड सैनिटाइजर्स, फेस मास्क और लिक्विड सोप की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है, उन पर कड़ी कार्रवाई हो. आपदा के समय सब्जियों, दाल, आलू, प्याज आदि के रोज रेट बढ़ाने वालों पर कार्रवाई ही हो.

7. दैनिक मजदूरी करने वाले लाखों लोगों, मनरेगा मजदूरों, एडहॉक-अस्थायी कर्मचारियों, श्रमिकों,किसानों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों का रोजगार चला गया है. संकट की घड़ी में सरकार उन्हें नकद आर्थिक मदद दे.

8.कोरोना के चलते सबजे ज्याजा रोजगार देने वाले क्षेत्र, यानि कृषि क्षेत्र पर भारी मार पड़ी है. बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि ने खेती पर संकट पैदा कर दिया. सरकार को कृषि क्षेत्र के लिए विशेष राहत पैकेज देना चाहिए.

9. दुकानदार, व्यवसायी खासकर MSME’s कोरोना की वजह से भारी नुकसान में हैं. सरकार को विशेष राहत पैकेज देना चाहिए और उन्हें आवश्यक टैक्स ब्रेक, ब्याज माफी और देनदारियों पर छूट देनी चाहिए.

10. कोरोना वायरस के चलते मध्यमवर्गीय लोगों और वेतनभोगी वर्ग गंभीर समस्या से जूझ रहा है. मासिक ईएमआई अधिकतर सुविधाओं का रास्ता है. सरकार को ईएमआई स्थगित करनी चाहिए.

ये भी पढ़िए: CORONA: 31 मार्च तक हरियाणा के सभी जिले लॉकडाउन

वहीं इस मौके पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र की बीजेपी सरकार से पूछा कि क्या आप कॉमर्स मंत्री और सचिव पर कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने 19 मार्च तक देश से वेंटिलेटर, सर्जिकल मास्क, फेस मास्क और अन्य सामान का निर्यात जारी रखा, जबकि देश के डाक्टरों, नर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना मरीजों के लिए इनकी सबसे अधिक आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.