चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की तरफ से बीजेपी नेता रामनिवास गर्ग को हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. हरियाणा निवास में रामनिवास गर्ग को विधिवत तौर पर हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन का पदभार ग्रहण करवाया गया.
इस दौरान हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, विधायक असीम गोयल और विधायक घनश्यामदास अरोड़ा मौजूद रहे. चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर रामनिवास गर्ग ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया.
उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी सरकार ने उन्हें दी है उसे वो पूरी इमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. व्यापारियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर हल करवाने का प्रयास करेंगे. हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रामनिवास गर्ग को बधाई दी, रामबिलास शर्मा ने कहा कि गर्ग पुराने और बड़े व्यापारी भी हैं. जो व्यापारियों की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैंं.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: पिस्टल दिखाने के मामले में अर्जुन सिंह ने दी सफाई, बोले- बेटे से हुई मारपीट
रामबिलास शर्मा ने कहा कि वो इस पद पर रह कर व्यापारियों की तमाम समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे. हरियाणा की मनोहर सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहला साल पूरा होने पर रामबिलास शर्मा ने कहा कि वो हरियाणा के मुख्यमंत्री को बरोदा उपचुनाव जीतकर तोहफा देने का काम करेंगे. इस दौरान रामनिवास गर्ग ने दावा किया कि बीजेपी सरकार में व्यापारियों को कोई समस्या नहीं है.