चंडीगढ़: साध्वी यौन शौषण मामले में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम हरियाणा और पंजाब सीएम फंड में 1-1 करोड़ रुपये डोनेट करना चाहता है. गुरमीत राम रहीम कोरोना वायरस के कारण बने हालातों को देखते हुए पीएम फंड में भी 2 करोड़ रुपये दान करना चाहता है.
राम रहीम ने अपने डेरे के अकाउंट से पैसे देने के लिए हाई कोर्ट का रुख किया है. दरअसल, राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहराने के बाद हुई हिंसा मामले में हाई कोर्ट में सुनवाइयों का दौर जारी है.
हाई कोर्ट के आदेशों पर डेरे के सभी अकाउंट को सीज़ कर दिया गया था. राम रहीम अपने डेरे के अकाउंट से 2 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में देने के लिए हाई कोर्ट से इजाजत चाहता है.
राम रहीम की तरफ से वकील कनिका आहूजा ने हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए मेंशनिंग की थी. कनिका आहूजा ने करोना वायरस के कारण पंजाब और हरियाणा के हालातों का हवाला देते हुए इस केस को अर्जेंट सुनने की अपील की थी. हालांकि, हाईकोर्ट ने इस मामले को सुनने से इंकार कर दिया है और राम रहीम की अपील को रिजेक्ट कर दिया है.