ETV Bharat / state

पंचायत की इजाजत नहीं, तो गाड़ियों पर माइक बांधकर, जनता तक पहुंचाएंगे आवाजः टिकैत - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जाम

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने केएमपी एक्सप्रेस-वे 24 घंटे के लिए जाम किया था. ये जाम शनिवार सुबह 8 से रविवार सुबह 8 बजे तक रहा. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

Farmers leader rakesh tikait
Farmers leader rakesh tikait
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 9:37 AM IST

गाजियाबाद/चंडीगढ़: केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. मोर्चा के आह्वान पर शनिवार सुबह 8 से रविवार सुबह 8 बजे तक कुंडली, मानेसर, पलवल एक्सप्रेस-वे को जाम करने का एलान किया गया था.

इसके बाद से किसानों ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे जाम कर रखा. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार पंचायत अनुमति नहीं देगी, तो गाड़ियों पर माइक बांधकर जनता को समस्याओं से अवगत कराएंगे.

पंचायत की इजाजत नहीं, तो गाड़ियों पर माइक बांधकर

जुटे सभी किसान नेता

रविवार सुबह 8 बजे एक्सप्रेस-वे खोल दिया गया. एक्सप्रेस-वे में किसानों ने रात गुजारने के लिए टेंट लगाया. वहीं, कई किसान सड़क पर गद्दे बिछाकर सो गए. हालांकि, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानियां लगाई गई. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत, किसान नेता जगतार बाजवा आदि एक्सप्रेस-वे पर मौजूद रहे और सभी यहां पर रात गुजारी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार तय! बगावत दबाने के लिए इस नाराज विधायक को जेजेपी बना सकती है मंत्री

जारी रहेगा आंदोलन

ईटीवी भारत से बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. देशभर में किसान महापंचायत भी होती रहेंगी. किसान कोरोना प्रोटोकोल का पालन करेंगे. सरकार अगर किसानों को पंचायत करने की अनुमति नहीं देगी, तो गाड़ियों पर माइक बांधेंगे और शहर-शहर घूमकर जनता को समस्या बताएंगे. पूरे देश में इसी तरह किसान, अपनी बात आम जनता तक पहुंचाएगा.

गाजियाबाद/चंडीगढ़: केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. मोर्चा के आह्वान पर शनिवार सुबह 8 से रविवार सुबह 8 बजे तक कुंडली, मानेसर, पलवल एक्सप्रेस-वे को जाम करने का एलान किया गया था.

इसके बाद से किसानों ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे जाम कर रखा. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार पंचायत अनुमति नहीं देगी, तो गाड़ियों पर माइक बांधकर जनता को समस्याओं से अवगत कराएंगे.

पंचायत की इजाजत नहीं, तो गाड़ियों पर माइक बांधकर

जुटे सभी किसान नेता

रविवार सुबह 8 बजे एक्सप्रेस-वे खोल दिया गया. एक्सप्रेस-वे में किसानों ने रात गुजारने के लिए टेंट लगाया. वहीं, कई किसान सड़क पर गद्दे बिछाकर सो गए. हालांकि, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानियां लगाई गई. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत, किसान नेता जगतार बाजवा आदि एक्सप्रेस-वे पर मौजूद रहे और सभी यहां पर रात गुजारी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार तय! बगावत दबाने के लिए इस नाराज विधायक को जेजेपी बना सकती है मंत्री

जारी रहेगा आंदोलन

ईटीवी भारत से बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. देशभर में किसान महापंचायत भी होती रहेंगी. किसान कोरोना प्रोटोकोल का पालन करेंगे. सरकार अगर किसानों को पंचायत करने की अनुमति नहीं देगी, तो गाड़ियों पर माइक बांधेंगे और शहर-शहर घूमकर जनता को समस्या बताएंगे. पूरे देश में इसी तरह किसान, अपनी बात आम जनता तक पहुंचाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.