ETV Bharat / state

कैबिनेट बैठक के बाद सांसद कार्तिकेय शर्मा का बयान, इस फैसले के लिए सीएम का जताया आभार

मंगलवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम मनोहर लाल ने कई बड़े फैसले लिए है. उन में से एक फैसले की राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने तारीफ की है सीएम का धन्यवाद किया है. खबर में विस्तार से जानें...

Rajya Sabha MP Kartikeya Sharma on Gaur Brahmin Vidya Pracharini Bhoomi
कैबिनेट बैठक के बाद सांसद कार्तिकेय शर्मा का बयान
author img

By

Published : May 9, 2023, 10:13 PM IST

सांसद कार्तिकेय शर्मा

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा रोहतक को नगर निगम रोहतक की भूमि 33 वर्ष की अवधि के लिए पट्टे पर देने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई है. गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा एक पंजीकृत संस्था है और 100 से अधिक वर्षों से सक्रिय रूप से शिक्षण संस्थान चला रही है.

मौजूदा समय में सभा द्वारा रोहतक में एक डिग्री कॉलेज, एक बी.एड. कॉलेज और एक स्कूल चलाया जा रहा है. सभा द्वारा प्रस्तावित भूमि का उपयोग मौजूदा शैक्षणिक संस्थानों के विस्तार के लिए किया जाएगा. कब्जा सौंपने से पहले सभा को विस्तृत नियमों और शर्तों का पालन करने के लिए नगर निगम, रोहतक और गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा के बीच एक समझौता किया.

हरियाणा कैबिनेट की बैठक के बाद पहरावर की जमीन मामले पर सांसद कार्तिकेय शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि, 'पहरावर की जमीन पर हरियाणा कैबिनेट का यह एक ऐतिहासिक फैसला है. इस ऐतिहासिक फैसले के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं. करनाल में हुए परशुराम महाकुंभ में मुख्यमंत्री के आगे यह मांग रखी थी और मुख्यमंत्री ने तभी इस मांग को मान लिया था. आज मुख्यमंत्री ने उस मांग को क्रियान्वयन कर कैबिनेट की मुहर लगा कर इसे पूरा किया.'

ये भी पढ़ें: हरियाणा कैबिनेट के बड़े फैसले: नई आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी, ठेके की संख्या में कटौती

साथ ही कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस जमीन की मियाद को भी बढ़ाकर 33 साल किया जोकि सराहनीय है. मुख्यमंत्री ने जो कहा था वह किया. इसके लिए मुख्यमंत्री और पूरी कैबिनेट का धन्यवाद करता हूं. नए सिरे से लीज मिलने पर अब समाज हित में इस पर अस्पताल या कॉलेज जैसे प्रोजेक्ट बनाए जा सकते हैं. गौड़ संस्था को जल्द इस पर ताकत लगाकर क्रियान्वन कर बच्चों व समाज हित के लिए काम करना चाहिए.

सांसद कार्तिकेय शर्मा

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा रोहतक को नगर निगम रोहतक की भूमि 33 वर्ष की अवधि के लिए पट्टे पर देने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई है. गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा एक पंजीकृत संस्था है और 100 से अधिक वर्षों से सक्रिय रूप से शिक्षण संस्थान चला रही है.

मौजूदा समय में सभा द्वारा रोहतक में एक डिग्री कॉलेज, एक बी.एड. कॉलेज और एक स्कूल चलाया जा रहा है. सभा द्वारा प्रस्तावित भूमि का उपयोग मौजूदा शैक्षणिक संस्थानों के विस्तार के लिए किया जाएगा. कब्जा सौंपने से पहले सभा को विस्तृत नियमों और शर्तों का पालन करने के लिए नगर निगम, रोहतक और गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा के बीच एक समझौता किया.

हरियाणा कैबिनेट की बैठक के बाद पहरावर की जमीन मामले पर सांसद कार्तिकेय शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि, 'पहरावर की जमीन पर हरियाणा कैबिनेट का यह एक ऐतिहासिक फैसला है. इस ऐतिहासिक फैसले के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं. करनाल में हुए परशुराम महाकुंभ में मुख्यमंत्री के आगे यह मांग रखी थी और मुख्यमंत्री ने तभी इस मांग को मान लिया था. आज मुख्यमंत्री ने उस मांग को क्रियान्वयन कर कैबिनेट की मुहर लगा कर इसे पूरा किया.'

ये भी पढ़ें: हरियाणा कैबिनेट के बड़े फैसले: नई आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी, ठेके की संख्या में कटौती

साथ ही कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस जमीन की मियाद को भी बढ़ाकर 33 साल किया जोकि सराहनीय है. मुख्यमंत्री ने जो कहा था वह किया. इसके लिए मुख्यमंत्री और पूरी कैबिनेट का धन्यवाद करता हूं. नए सिरे से लीज मिलने पर अब समाज हित में इस पर अस्पताल या कॉलेज जैसे प्रोजेक्ट बनाए जा सकते हैं. गौड़ संस्था को जल्द इस पर ताकत लगाकर क्रियान्वन कर बच्चों व समाज हित के लिए काम करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.