नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में गेहूं और सरसों की खरीद शुरु हो गई है. फसल खरीद शुरु होने के साथ ही हरियाणा में रानतीति भी तेज हो गई है. हरियाणा से कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने फसल खरीद पर सरकार को सवालों के खेरे में खड़ा कर दिया है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि...
किसान की फसल खरीद में भारी अव्यवस्था पर राजनीति नहीं करना चाहते, पर हम किसान की दुर्दशा पर मूकदर्शक भी नहीं बन सकते. सरकार हठधर्मिता छोड़ पहले वाले खरीद सिस्टम के आधार पर किसान और आढ़तियों को विश्वास में लेकर पंजाब तर्ज पर खरीद शुरु कराए. आपदा का समय नए-नए प्रयोग करने का नहीं है.
बता दें कि हरियाणा में 15 अप्रैल और 20 से गेहूं की खरीद शुरु हो गई. हरियाणा में किसानों की गेहूं की खरीद को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था की गई है. मंडी में किसानों के सैनिटाइजेशन के साथ उनका मास्क भी दिया जा रहा है. किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए विधायक और मंत्री लगातार मंडियों का दौरा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
गेहूं खरीद को लेकर कई जगह आढ़ती हड़ताल पर हैं. इस पर आढ़ती सरकार की ओर से बनाई गई पॉलिसी से खुश नहीं है. सरकार ने जगह-जगह गेहूं खरीद केंद्र बनाए हैं. इन केंद्रों पर स्थानीय आढ़ती नियुक्त किए हैं. इस पर आढ़तियों का कहना है कि गेहूं खरीद का पैसा सीधा किसानों के खाते में जाएगा. जिन किसानों ने आढ़तियों से पहले पैसा लिया है, वो कैसे वापस आएगा. सरकार पुराने तरीके से गेहूं की खरीद करे.