चंडीगढ़ः लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से सांसद रहे राजकुमार सैनी गोहाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी अभी तक 49 सीटों की सूची जारी कर चुकी है. सैनी ने कहा है कि आपसी सहमति के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.
तो इसलिए लिया फैसला
वहीं उनके चुनाव ना लड़ने की बात को लेकर राजकुमार सैनी ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं की मांग पर गोहाना से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. राजकुमार सैनी ने कहा कि 'चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा नहीं थी.
गोहाना के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है और यहां से ही चुनाव लड़ने की मांग की'. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को मैं नजरअंदाज नहीं कर सका और यहां से चुनाव लड़ने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में कांग्रेस ने 84 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, रेणुका बिश्नोई का नाम गायब
गोहाना को दिखाएंगे चंडीगढ़ का रास्ता
राजकुमार सैनी ने कहा कि मैं गोहाना के लोगों को चंडीगढ़ का रास्ता दिखाने के लिए यहां आया हूं. अगर जनता ने मौका दिया तो वे नि:स्वार्थ भाव से सेवा करेंगे. सैनी ने कहा कि मैंने आज तक व्यक्ति विशेष को छोड़ कर किसी जाति विशेष का विरोध नहीं किया है. सैनी ने पार्टी में प्रताप प्रजापति को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है.
विपक्षी दलों पर आरोप
चुनावी मैदान में मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य है कि हर घर के एक बच्चे को रोजगार मिले. किसान और मजदूरों को उनका हक और लाभ मिले. साथ ही जनसंख्या को नियंत्रित करते हुए सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो. बीजेपी पर आरोप लगाए कि जो आरोप पहले कांग्रेस पर लगाए जाते थे, अब वही आरोप बीजेपी पर लग रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे के बलबूते टिकट दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन का चौथा दिन, कई दिग्गज भरेंगे पर्चा