ETV Bharat / state

हरियाणा में आने वाले 36 घंटों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते आने वाली एक मई तक भारी बारिश की संभावना जताई है.

Meteorological Department issued alert
Meteorological Department issued alert
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 7:19 PM IST

चंडीगढ़: मौसम विभाग ने एक बार फिर हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आगामी 1 मई तक बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

इसके साथ ही रविवार दिन में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. हालांकि शनिवार को दिन भर बादल छाए रहने से तापमान नियंत्रण रहा है. ऐसे में हरियाणा का अधिकतम तापमान जिला भिवानी जिले में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, करनाल में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 1 मई को हरियाणा के अधिकतर जिलों और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, मुख्यमंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

वहीं, रविवार और सोमवार को दिन में आंधी चलने की संभावना है. इन तेज हवाएं की अगर रफ्तार की बात करें तो 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चलने का अनुमान है. 29 से 30 अप्रैल 2023 के दौरान हरियाणा में कुछ ओलावृष्टि की संभावना है. शनिवार को हरियाणा में पूरा दिन कि बादल छाए रहे. दिन के समय भी तेज हवाएं महसूस की गई. इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार रविवार को चरखी दादरी, झज्जर, सोनीपत, रोहतक इलाकों में और जिलों के मुकाबले तेज बारिश दर्ज की जाएगी. मई महीने की शुरुआत की बात करें तो शुरू में ही गरज के साथ साथ ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है.

चंडीगढ़: मौसम विभाग ने एक बार फिर हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आगामी 1 मई तक बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

इसके साथ ही रविवार दिन में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. हालांकि शनिवार को दिन भर बादल छाए रहने से तापमान नियंत्रण रहा है. ऐसे में हरियाणा का अधिकतम तापमान जिला भिवानी जिले में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, करनाल में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 1 मई को हरियाणा के अधिकतर जिलों और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, मुख्यमंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

वहीं, रविवार और सोमवार को दिन में आंधी चलने की संभावना है. इन तेज हवाएं की अगर रफ्तार की बात करें तो 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चलने का अनुमान है. 29 से 30 अप्रैल 2023 के दौरान हरियाणा में कुछ ओलावृष्टि की संभावना है. शनिवार को हरियाणा में पूरा दिन कि बादल छाए रहे. दिन के समय भी तेज हवाएं महसूस की गई. इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार रविवार को चरखी दादरी, झज्जर, सोनीपत, रोहतक इलाकों में और जिलों के मुकाबले तेज बारिश दर्ज की जाएगी. मई महीने की शुरुआत की बात करें तो शुरू में ही गरज के साथ साथ ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.