ETV Bharat / state

Weather Forecast: मौसम विभाग ने 16 जिलों में जताई बारिश की संभावना, जानें अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 15 जुलाई तक हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक बुधवार को उत्तर हरियाणा और दक्षिण-पूर्व हरियाणा के जिलों में बारिश हो सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 1:57 PM IST

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा मौसम बुलेटिन जारी किया है. जिसमें मौसम विभाग ने 15 जुलाई तक हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक बुधवार को उत्तर हरियाणा और दक्षिण-पूर्व हरियाणा के जिलों में बारिश हो सकती है. इनमें चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिला शामिल है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में यमुना उफान पर, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश का कहर

मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि इसके अलावा बुधवार को दिन में घने बादल छाए रहेंगे. साथ में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. ये हल्की बारिश पहाड़ी इलाकों के साथ लगते शहरों में देखी जा रही है. विभाग के मुताबिक हरियाणा में आज से 4 दिन मानसून एक्टिव रहेगा. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 16 जुलाई के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

rain alert in haryana
पिछले 24 घंटों में हरियाणा में हुई बारिश

इस दौरान हरियाणा के कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि बीते दिन हरियाणा के यमुनानगर जिले में 91 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके साथ कुरुक्षेत्र के थानेसर में 39.0 एमएम, जगाधरी में 48 एमएम, करनाल के नीलोखेड़ी में 11 एमएम, कालका में 6 एमएम बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि आज पूरा दिन बादल छाए रहेंगे. बता दें कि बारिश के चलते हरियाणा में बाढ़ से हालात बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश से 7 जिले प्रभावित, 239 गांव हुए जलमग्न, 7 लोगों की मौत, पानीपत और अंबाला में सेना ने संभाला मोर्चा

हरियाणा में बारिश के बाद सात जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. हरियाणा अंबाला जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. घग्गर नदी का पानी अंबाला में घुस गया. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में बारिश की वजह से सात लोगों की मौत हो चुकी हैं. भारी बारिश अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ गई है, करोड़ों की संपत्ति बर्बाद हो गई है.

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा मौसम बुलेटिन जारी किया है. जिसमें मौसम विभाग ने 15 जुलाई तक हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक बुधवार को उत्तर हरियाणा और दक्षिण-पूर्व हरियाणा के जिलों में बारिश हो सकती है. इनमें चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिला शामिल है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में यमुना उफान पर, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश का कहर

मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि इसके अलावा बुधवार को दिन में घने बादल छाए रहेंगे. साथ में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. ये हल्की बारिश पहाड़ी इलाकों के साथ लगते शहरों में देखी जा रही है. विभाग के मुताबिक हरियाणा में आज से 4 दिन मानसून एक्टिव रहेगा. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 16 जुलाई के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

rain alert in haryana
पिछले 24 घंटों में हरियाणा में हुई बारिश

इस दौरान हरियाणा के कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि बीते दिन हरियाणा के यमुनानगर जिले में 91 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके साथ कुरुक्षेत्र के थानेसर में 39.0 एमएम, जगाधरी में 48 एमएम, करनाल के नीलोखेड़ी में 11 एमएम, कालका में 6 एमएम बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि आज पूरा दिन बादल छाए रहेंगे. बता दें कि बारिश के चलते हरियाणा में बाढ़ से हालात बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश से 7 जिले प्रभावित, 239 गांव हुए जलमग्न, 7 लोगों की मौत, पानीपत और अंबाला में सेना ने संभाला मोर्चा

हरियाणा में बारिश के बाद सात जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. हरियाणा अंबाला जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. घग्गर नदी का पानी अंबाला में घुस गया. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में बारिश की वजह से सात लोगों की मौत हो चुकी हैं. भारी बारिश अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ गई है, करोड़ों की संपत्ति बर्बाद हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.