चंडीगढ़: चंडीगढ़ के साथ ही ट्राई सिटी में मौसम में करवट बदली है. शहर में लगातार रात से रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति भी बन गई है. जिसकी वजह से लोगों को भी आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी के इस मौसम में झमाझम हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, बारिश की वजह से मौसम सर्द हो गया है. हालांकि शुष्क मौसम से लोगों को इस बारिश की वजह से राहत मिली है.
ट्राई सिटी में बारिश और ओलावृष्टि: चंडीगढ़ के साथ मोहाली और पंचकूला में भी लगातार रात भर से बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जीरकपुर और मोहाली के कई इलाकों में भी जलभराव की स्थिति बन गई है. मोहाली और पंचकूला में भी लोगों को बारिश की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है.
चंडीगढ़ में रात से तेज बारिश और आंधी तूफान: वहीं, पुलिस ने भी इतिहास के तौर पर लोगों को सड़क पर निकलते हुए एहतियात बरतने की एडवाइजरी जारी की है. क्योंकि लगातार हो रही बारिश की वजह से कई चौक पर पानी भर गया है. वही, इंडस्ट्रियल एरिया में रेलवे अंडरपास के पास जलभराव हो गया है जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चंडीगढ़ में रात से ही तेज बारिश और आंधी तूफान देखने को मिल रहा है, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं और आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आएगी.
हरियाणा में छाएगा घना कोहरा!: चंडीगढ़ मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर मनमोहन सिंह का कहना है कि यह बारिश बुधवार, 29 नवंबर की रात से हो रही है. आज पूरे दिन बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार 1 दिसंबर को सुबह तक बारिश रुक जाएगी. इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी. पंजाब और हरियाणा जैसे आसपास के इलाकों के कई जिलों में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में छाया घना कोहरा, कई ट्रेनों पर पड़ा असर, कोहरे ने धीमी की जिंदगी की रफ्तार!
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना