चंडीगढ़: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लामबंद हैं. पिछले दो दिनों में किसानों ने कई बाधाओं को पार करके दिल्ली बॉर्डर तक का सफर तय किया है. इस दौरान कई जगह किसानों पर पुलिस ने बल का प्रयोग भी किया. किसानों पर बल प्रयोग को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने लिखा कि बड़ी ही दुखद फोटो है. हमारा नारा तो 'जय जवान जय किसान' का था लेकिन आज पीएम मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया, जो कि ये बहुत खतरनाक है.
-
बड़ी ही दुखद फ़ोटो है। हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह बहुत ख़तरनाक है। pic.twitter.com/1pArTEECsU
">बड़ी ही दुखद फ़ोटो है। हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 28, 2020
यह बहुत ख़तरनाक है। pic.twitter.com/1pArTEECsUबड़ी ही दुखद फ़ोटो है। हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 28, 2020
यह बहुत ख़तरनाक है। pic.twitter.com/1pArTEECsU
बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट में जो फोटो शेयर किया है उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक जवान एक किसान पर बल प्रयोग कर रहा है और वो किसान उससे बचता हुआ नजर आ रहा है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने कहा था कि सच्चाई की लड़ाई लड़ रही किसानों को दुनिया की कोई भी सरकार नहीं रोक सकती है.
गौरतलब है कि किसानों का दिल्ली कूच का आज तीसरा दिन है. किसान दिल्ली में कभी भी दस्तक दे सकते हैं. इससे पहले किसानों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया था. इसके बाद भी किसान पीछे हटने के बजाय दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जींद: किसानों का काफिला देख टोलकर्मियों ने कैबिन बंद कर सभी बैरियर ऊपर उठाए