चंडीगढ़: हरियाणा में शानदार सफलता के साथ दूसरा चरण पूरा कर राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra in haryana) अब अंबाला से पंजाब की तरफ आगे बढ़ गई है. हरियाणा में 8 दिनों में 7 जिलों को कवर करते हुए 255 किलोमीटर यात्रा हुई. गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेकने के बाद बुधवार सुबह पंजाब के सरहिंद में ध्वज हस्तांतरण समारोह होगा. राहुल गांधी ने पहले चरण के आखिर में फरीदाबाद की रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि 'हरियाणे का तो कोई जवाब ही नहीं. अब दूसरे चरण की समाप्ति पर अंबाला के मोहड़ा में उन्होंने कहा कि 'हरियाणा ने दिखा दिया कि वो क्या है और क्या कर सकता है'. उनकी बात से स्पष्ट है कि राहुल गांधी यहां मिले जनसमर्थन से कितने प्रभावित हुए हैं.
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक भारत जोड़ो रैली और भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है. भीषण ठंड और कोहरे के बावजूद जिस तरह भारी तादाद में किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे, व्यापारी तथा कर्मचारी ही नहीं हर वर्ग के लोग अपने घरों से निकल कर महंगाई, बेरोजगारी और समाज में फैलाए जा रहे डर और नफरत के माहौल को खत्म करने के लिए समर्थन देने आए.
पढ़ें: राहुल गांधी बोले- मेरे लिए भारत जोड़ो यात्रा एक तपस्या, किसानों का कर्ज हो माफ
उससे स्पष्ट है कि यह यात्रा अब जन-आंदोलन बन चुकी है. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में यात्रा की सफलता का पूरा श्रेय हरियाणा की जनता के स्नेह व समर्थन को दिया. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया, जो रात-दिन एक करके तैयारियों में लगे रहे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा देश को मजबूत बनाने के लिये इतिहास में लिखी जायेगी. (rahul gandhi on bharat jodo yatra in haryana)
हरियाणा की सड़कों की हालत दयनीय: हरियाणा में सड़कों की बेहद दयनीय हालत की चर्चा करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सड़कों की हालत खस्ता है. यात्रा के दौरान सड़कों में गड्डे नहीं गड्डों में सड़क मिली. 8 साल से मौजूदा सरकार ने सड़कों की मरम्मत तक नहीं की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर इस समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. हरियाणा आज बेरोजगारी, महंगाई, नशाखोरी में नंबर 1 है. अंबाला में राहुल गांधी ने बेरोजगार युवाओं और पंचायतीराज संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इससे पहले अंबाला के वैज्ञानिक उपकरणों से जुड़े एमएसएमई के प्रतिनिधियों ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की.
पढ़ें: हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा: अंबाला में घने कोहरे में सैकड़ों लोगों के साथ चले राहुल गांधी
जवान, किसान और खिलाड़ियों से मिले राहुल: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि महिला दिवस के दिन भारी तादाद में महिलाएं पूरे दिन यात्रा में मौजूद रहीं और राहुल गांधी से चर्चा की. राहुल गांधी ने भी उनके मन की बात सुनी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, BJP-JJP सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन से छुटकारा पाने के लिए हरियाणा की जनता भीषण ठंड और कोहरे की परवाह किए बिना भारी तादाद में यात्रा में शामिल हुई. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने किसानों, जवानों और पहलवान यानी खिलाड़ियों से अलग-अलग मुलाकात की हैं और उनकी समस्याओं को सुना है.
किसान संगठनों ने बताई अपनी मांगें: हरियाणा समेत देश के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने राहुल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके सामने अपनी मांगें रखी हैं. किसान प्रतिनिधियों ने MSP गांरटी कानून लागू करने, भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करने की प्रमुख मांग से राहुल गांधी को अवगत कराया. पत्रकार वार्ता में AICC संचार प्रभारी जयराम रमेश, नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान, भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक राव दान सिंह समेत कांग्रेस विधायक व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.