नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर उन पर निशाना साधा. साथ ही यह भी कहा कि भाजपा के तमाम मुख्यमंत्री, जो इन दिनों दिल्ली में जनसभाएं कर रहे हैं, उनसे जनता उनके राज्य में बिजली के दाम को लेकर सवाल पूछ रही है.
राघव ने बताया कि बीते दिनों गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी एक जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल को खूब भला-बुरा कह रहे थे, उसी बीच सामने से एक व्यक्ति ने उठकर उनसे सवाल किया कि गुजरात में 200 यूनिट बिजली का बिल कितना आता है, इस पर रूपाणी ने जवाब दिया कि लगभग 600 रुपये, फिर उस व्यक्ति ने पलटकर कहा कि हमारी दिल्ली में 200 यूनिट बिजली का बिल ज़ीरो है.
'हरियाणा के मुख्यमंत्री भी घिरे'
राघव चड्ढा ने यह भी कहा कि मनोहर लाल खट्टर जो हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं, उनकी जनसभा के दौरान भी एक महिला ने उनसे सवाल पूछा कि आप हरियाणा की सारी समस्याएं छोड़कर दिल्ली आ गए हैं, लेकिन यह तो बताइए कि हरियाणा में कितने घंटे बिजली आती है, इस पर खट्टर का जवाब था कि 6 से 8 घंटे, तो फिर महिला ने पलटकर कहा कि हमारी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमें 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराते हैं.
'यूपी में 10 रुपये प्रति यूनिट बिजली'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन दिनों दिल्ली में जनसभाएं कर रहे हैं. राघव का दावा था कि योगी आदित्यनाथ की जनसभा के दौरान भी एक व्यक्ति ने उनसे यही सवाल किया कि आपके प्रदेश में प्रति यूनिट बिजली का क्या दाम है, यह सवाल सुनते ही योगी जी बौखलाए, फिर दोबारा सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि 10 रुपये प्रति यूनिट, फिर उस व्यक्ति ने योगी आदित्यनाथ को जवाब देते हुए कहा कि जिस शख्स के परिवार का आप मजाक उड़ा रहे थे, वह हमें 200 मिनट तक मुफ्त बिजली देता है और 400 यूनिट तक आधे दाम पर बिजली मुहैया कराता है.
BJP की जनसभा में AAP का नारा
इन दावों के साथ राघव चड्ढा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों सांसद और मुख्यमंत्री दिल्ली में चुनाव कैंपेन करने आ तो रहे हैं, लेकिन उन्हें आम आदमी पार्टी का नहीं, बल्कि दिल्ली की आम जनता का सामना करना पड़ रहा है. राघव का यह भी दावा था कि दिल्ली की जनता भाजपा के दिग्गजों को नकार रही है और भाजपा की जनसभाओं में ही नारे लग रहे हैं, 'अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल.'