चंडीगढ़: हरियाणा में खरीद केंद्रों में गेहूं और सरसों की खरीद के साथ अब चने की खरीद भी शुरू हो गई है. प्रदेश में पहले दिन 1704.39 मीट्रिक टन चने की खरीद की जा चुकी है. वहीं हरियाणा में गेहूं और सरसों की खरीद लगातार जारी है. मंडियों और खरीद केंद्रों में हो रही खरीद को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से खरीद को लेकर आंकड़े जारी किए गए हैं.
प्रदेश में गुरुवार तक 827 किसानों से 1704.39 मीट्रिक टन चने की खरीद की जा चुकी है. हरियाणा के खरीद केंद्रों में आज 23492 किसानों से 2.47 लाख मिट्रिक टन गेहूं खरीदा गया. वहीं राज्य में पिछले 15 दिनों में 3 लाख 52 हजार 737 किसानों से 56.11 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. वहीं राज्य के 163 खरीद केंद्रों में 7605 किसानों से 20 हजार 437.45 लाख मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है. अब तक 1 लाख 73 हजार 329 किसानों से कुल 4.78 लाख मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है.
ये भी पढ़ेंः हिसार से रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन, झज्जर से 200 प्रवासी भी गए घर