ETV Bharat / state

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव का बिगुल बजा, यहां जानिए पूरा शेड्यूल - पीयू सीनेट चुनाव शेड्यूल

पीयू सीनेट चुनाव को लेकर बीते कई महीनों से मामला हाई कोर्ट में था. पीयू गवर्निंग बॉडी सीनेट का कार्यकाल अक्टूबर और सिडिकेट का दिसंबर में खत्म हो चुका है. पीयू इतिहास में पहली बार सीनेट-सिडिकेट के बिना पांच महीने से कामकाज जारी है.

Punjab University senate election date
पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव का बिगुल बजा
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 3:01 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव का बिगुल बज गया है. पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद आखिरकार मंगलवार को पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सीनेट चुनाव का फाइनल शेड्यूल जारी किया. 26 अप्रैल से 16 मई 2021 तक सभी आठ चुनाव क्षेत्रों के तहत आने वाली सीटों के लिए पीयू प्रशासन चुनाव को पूरा करेगा. सीनेट चुनाव के लिए पीयू की ओर से पहले से चल रही प्रक्रिया को ही आगे बढ़ाया जाएगा.

शेड्यूल को लेकर पीयू चांसलर ऑफिस से भी अनुमति मांगी थी, जिसे मंजूरी मिलते ही पीयू ने मंगलवार दोपहर बाद ही चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया. शेड्यूल के तहत पीयू 21 दिनों के भीतर सभी सीटों की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेगा. रजिस्टर्ड ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र की 15 सीटों के लिए 16 मई को मतदान होगा और 18 मई को मतगणना शुरू होगी.

ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के लिए चंडीगढ़ सहित देश के 6 राज्यों में मतदान के लिए 280 मतदान केंद्रों पर तीन लाख साठ हजार से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

HC के दखल के बाद चुनाव का फैसला

पीयू सीनेट चुनाव को लेकर बीते कई महीनों से मामला हाई कोर्ट में था. पीयू गवर्निंग बॉडी सीनेट का कार्यकाल अक्टूबर और सिडिकेट का दिसंबर में खत्म हो चुका है. पीयू इतिहास में पहली बार सीनेट-सिडिकेट के बिना पांच महीने से कामकाज जारी है. पीयू गवर्निंग बॉडी रिफॉर्म्स को लेकर सीनेट और सिडिकेट चुनाव लगातार लटके हुए थे.

ये भी पढ़िए: लॉ कोर्स की प्रवेश परीक्षा का मामला, हाईकोर्ट ने पंजाब यूनिवर्सिटी से किया जवाब तलब

मामले में पीयू के पूर्व सीनेट प्रोफेसर केशव मल्होत्रा सहित सात अन्य लोगों ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की. हाई कोर्ट ने मामले में फैसला देते हुए दो महीने के भीतर चुनाव करने के निर्देश जारी कर दिए. जिसके बाद पीयू प्रशासन हरकत में आया और मंगलवार को सीनेट चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया.

ये रहेगा चुनाव का शेड्यूल

चुनाव क्षेत्र का नामचुनाव तिथि मतगणना तिथिकुल उम्मीदवार मतदान बूथ कुल वोटर
फैकल्टी26 अप्रैल26 अप्रैल1206754
प्रिंसिपल (टेक्निकल एंड प्रोफेशनल कॉलेज)3 मई5 मई052852
स्टाफ टैक्निकल एंड प्रोफेशनल कॉलेज3 मई5 मई0528783
प्रोफेसर यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट10 मई12 मई0605279
एसोसिएट एंड असिसटेंट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी10 मई 12 मई0705439
हेड ऑफ आ‌र्ट्स कॉलेज16 मई18 मई116955
एसोसिएट एंड असिस्टेंट प्रोफेसर आ‌र्ट्स कॉलेज16 मई18 मई15692423
जिस्टर्ड ग्रेजुएट्स16 मई18 मई43280361879


ये भी पढ़िए: हरियाणा में किसानों और पुलिस में भिड़ंत, पुलिस ने चलाई वॉटर कैनन

पुसा प्रेसिडेंट दीपक कौशिक ने कहा कि पीयू सीनेट चुनाव के शेड्यूल जारी होने से अब उम्मीद है कि जल्द गवर्निंग बॉडी का गठन होगा. पीयू से जुड़े कई लंबित मामलों का निपटारा हो जाएगा. एकेडमिक से जुड़े मामलों पर भी अब ध्यान दिया जाएगा.

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव का बिगुल बज गया है. पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद आखिरकार मंगलवार को पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सीनेट चुनाव का फाइनल शेड्यूल जारी किया. 26 अप्रैल से 16 मई 2021 तक सभी आठ चुनाव क्षेत्रों के तहत आने वाली सीटों के लिए पीयू प्रशासन चुनाव को पूरा करेगा. सीनेट चुनाव के लिए पीयू की ओर से पहले से चल रही प्रक्रिया को ही आगे बढ़ाया जाएगा.

शेड्यूल को लेकर पीयू चांसलर ऑफिस से भी अनुमति मांगी थी, जिसे मंजूरी मिलते ही पीयू ने मंगलवार दोपहर बाद ही चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया. शेड्यूल के तहत पीयू 21 दिनों के भीतर सभी सीटों की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेगा. रजिस्टर्ड ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र की 15 सीटों के लिए 16 मई को मतदान होगा और 18 मई को मतगणना शुरू होगी.

ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के लिए चंडीगढ़ सहित देश के 6 राज्यों में मतदान के लिए 280 मतदान केंद्रों पर तीन लाख साठ हजार से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

HC के दखल के बाद चुनाव का फैसला

पीयू सीनेट चुनाव को लेकर बीते कई महीनों से मामला हाई कोर्ट में था. पीयू गवर्निंग बॉडी सीनेट का कार्यकाल अक्टूबर और सिडिकेट का दिसंबर में खत्म हो चुका है. पीयू इतिहास में पहली बार सीनेट-सिडिकेट के बिना पांच महीने से कामकाज जारी है. पीयू गवर्निंग बॉडी रिफॉर्म्स को लेकर सीनेट और सिडिकेट चुनाव लगातार लटके हुए थे.

ये भी पढ़िए: लॉ कोर्स की प्रवेश परीक्षा का मामला, हाईकोर्ट ने पंजाब यूनिवर्सिटी से किया जवाब तलब

मामले में पीयू के पूर्व सीनेट प्रोफेसर केशव मल्होत्रा सहित सात अन्य लोगों ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की. हाई कोर्ट ने मामले में फैसला देते हुए दो महीने के भीतर चुनाव करने के निर्देश जारी कर दिए. जिसके बाद पीयू प्रशासन हरकत में आया और मंगलवार को सीनेट चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया.

ये रहेगा चुनाव का शेड्यूल

चुनाव क्षेत्र का नामचुनाव तिथि मतगणना तिथिकुल उम्मीदवार मतदान बूथ कुल वोटर
फैकल्टी26 अप्रैल26 अप्रैल1206754
प्रिंसिपल (टेक्निकल एंड प्रोफेशनल कॉलेज)3 मई5 मई052852
स्टाफ टैक्निकल एंड प्रोफेशनल कॉलेज3 मई5 मई0528783
प्रोफेसर यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट10 मई12 मई0605279
एसोसिएट एंड असिसटेंट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी10 मई 12 मई0705439
हेड ऑफ आ‌र्ट्स कॉलेज16 मई18 मई116955
एसोसिएट एंड असिस्टेंट प्रोफेसर आ‌र्ट्स कॉलेज16 मई18 मई15692423
जिस्टर्ड ग्रेजुएट्स16 मई18 मई43280361879


ये भी पढ़िए: हरियाणा में किसानों और पुलिस में भिड़ंत, पुलिस ने चलाई वॉटर कैनन

पुसा प्रेसिडेंट दीपक कौशिक ने कहा कि पीयू सीनेट चुनाव के शेड्यूल जारी होने से अब उम्मीद है कि जल्द गवर्निंग बॉडी का गठन होगा. पीयू से जुड़े कई लंबित मामलों का निपटारा हो जाएगा. एकेडमिक से जुड़े मामलों पर भी अब ध्यान दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.