चंडीगढ़: यूपी के बाद अब हरियाणा सरकार भी लव जिहाद पर कानून बनाने जा रही है. इसको लेकर उन्होंने बताया कि लव जिहाद पर कानून बनाने के लिए उन्होंने ड्राफ्टिंग कमेटी गठित की है. विज ने कहा कि ये कमेटी जिन राज्यों में लव जिहाद का कानून बना है. उन राज्यों के कानूनों की स्टडी करेगी. उसके बाद ही हरियाणा में कानून बनेगा.
वहीं किसान आंदोलन पर अनिल विज ने कहा कि अपने हक के लिए आंदोलन करना सभी का संवैधानिक अधिकार है. इसे कोई छीन नहीं सकता, लेकिन अगर आपकी वजह से सड़क पर चलने वाले लोगों का अधिकार प्रभावित नहीं होना चाहिए.
विज ने कहा कि हम अभी तक किसानों के साथ संयम के साथ बर्ताव किया है. अगर किसान बातचीत करना चाहते हैं तो हम केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत करवाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी किसानों को ऑफर दिया था.
इस दौरान विज ने पंजाब के कैप्टन सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब सीएम ने किसानों को केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत करने का ऑफर दिया था, तो कुछ किसान मान भी गए थे, लेकिन पंजाब सरकार ने अपने कुछ असामाजिक तत्व किसानों के बीच भेजे हैं. इसलिए ये मामला बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सख्ती नहीं प्यार से समाधान चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: किसानों को रोकने के लिए सोनीपत पुलिस ने हलदाना बॉर्डर पर सड़क खोदी