ETV Bharat / state

अभय चौटाला को सुरक्षा देने पर हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब, अदालत में आज होगी सुनवाई - Punjab and Haryana High Court

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला की सुरक्षा के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होने वाली है. इस मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. बता दें कि कुछ दिन पहले अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी.

Abhay Singh Chautala Threat case update
अभय चौटाला की सुरक्षा मामला
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 5:26 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 11:09 AM IST

इनेलो विधायक अभय चौटाला के अधिवक्ता संदीप गोयल

चंडीगढ़: हरियाणा के इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को सुरक्षा देने के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. हाईकोर्ट में इस मामले में आज सुनवाई होने वाली है. इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: विधायक अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया फोन, निजी सचिव ने दर्ज करवाई FIR

इस मामले में अभय चौटाला के अधिवक्ता संदीप गोयल का कहना है कि अभय चौटाला लगातार अपनी परिवर्तन पद यात्रा के दौरान नशे के मुद्दे को लेकर अपनी बात रख रहे हैं. इसी को देखते हुए जून महीने में कुछ नशे के कारोबार से जुड़े लोगों ने उन्हें धमकी दी थी. जिसके बाद इस मामले में सिरसा के एसपी और डीजीपी को अवगत भी करवाया गया था. लेकिन सरकार की ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई क्योंकि कुछ लोग सत्ता से जुड़े हुए हैं.

एडवोकेट संदीप गोयल का कहना है कि 17 जुलाई को फिर से एक बार अभय चौटाला को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली. उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला को जिस विदेशी नंबर से धमकी मिली थी, याचिका में उसका भी हवाला दिया हुआ है. उस व्हाट्सएप धमकी में यह भी कहा गया कि अगर आप इसे सिर्फ धमकी समझ रहे हैं, तो यह आपकी बहुत बड़ी भूल होगी.

अभय चौटाला के अधिवक्ता का कहना है कि 18 तारीख को एफआईआर दर्ज होने के बाद 4 पुलिसकर्मी अभय सिंह चौटाला को दिए जाते हैं और 2 दिन बाद हटा दिए जाते हैं. जबकि धमकी देने के मामले में ना किसी की गिरफ्तारी हुई ना कोई जांच हुई और ना ही किसी से कोई पूछताछ की गई. बिना यह सब हुए ही सिक्योरिटी को हटा दिया गया. जिसके बाद अभय सिंह चौटाला ने डीजीपी समेत तमाम अधिकारियों को एक अगस्त को इस संबंध में रिप्रेजेंटेशन दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि मौजूदा सिक्योरिटी के अलावा उन्हें एक एडिशनल सिक्योरिटी कवर और दिया जाए.

ये भी पढ़ें: अभय चौटाला को धमकी मिलने पर भतीजे दिग्विजय ने कसा तंज, बोले- कलयुग में धमकी देने वालों को मिल रही धमकी, सुनिए क्या-क्या कहा

अभय चौटाला के अधिवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर संजीदा नहीं है. इसी को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में अपनी याचिका लगाई. हमने हाईकोर्ट में इस मामले में राज्य सरकार के साथ केंद्र को भी पार्टी बनाया है. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला को राज्य या केंद्र सरकार का अतिरिक्त सिक्योरिटी कवर दिया जाए. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार को नोटिस देते हुए 10 अगस्त की इसकी अगली सुनवाई तय की है.

गौरतलब है कि 19 जुलाई को इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी भरी कॉल उनके निजी सचिव के पास विदेशी नंबर से आई थी. जिसके बाद इस मामले की शिकायत हरियाणा पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने जींद सदर थाने में धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

धमकी मिलने के बाद अभय सिंह चौटाला ने इस मामले में 30 जुलाई को DGP पीके अग्रवाल से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. जिसे अनदेखा करने के बाद अभय चौटाला ने 3 अगस्त को हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने या उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा दिए जाने की मांग की थी. इसी मामले को लेकर सोमवार यानी 7 अगस्त को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान बोले- नूंह हिंसा सरकार की विफलता, मुख्यमंत्री को देना चाहिए त्यागपत्र

इनेलो विधायक अभय चौटाला के अधिवक्ता संदीप गोयल

चंडीगढ़: हरियाणा के इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को सुरक्षा देने के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. हाईकोर्ट में इस मामले में आज सुनवाई होने वाली है. इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: विधायक अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया फोन, निजी सचिव ने दर्ज करवाई FIR

इस मामले में अभय चौटाला के अधिवक्ता संदीप गोयल का कहना है कि अभय चौटाला लगातार अपनी परिवर्तन पद यात्रा के दौरान नशे के मुद्दे को लेकर अपनी बात रख रहे हैं. इसी को देखते हुए जून महीने में कुछ नशे के कारोबार से जुड़े लोगों ने उन्हें धमकी दी थी. जिसके बाद इस मामले में सिरसा के एसपी और डीजीपी को अवगत भी करवाया गया था. लेकिन सरकार की ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई क्योंकि कुछ लोग सत्ता से जुड़े हुए हैं.

एडवोकेट संदीप गोयल का कहना है कि 17 जुलाई को फिर से एक बार अभय चौटाला को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली. उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला को जिस विदेशी नंबर से धमकी मिली थी, याचिका में उसका भी हवाला दिया हुआ है. उस व्हाट्सएप धमकी में यह भी कहा गया कि अगर आप इसे सिर्फ धमकी समझ रहे हैं, तो यह आपकी बहुत बड़ी भूल होगी.

अभय चौटाला के अधिवक्ता का कहना है कि 18 तारीख को एफआईआर दर्ज होने के बाद 4 पुलिसकर्मी अभय सिंह चौटाला को दिए जाते हैं और 2 दिन बाद हटा दिए जाते हैं. जबकि धमकी देने के मामले में ना किसी की गिरफ्तारी हुई ना कोई जांच हुई और ना ही किसी से कोई पूछताछ की गई. बिना यह सब हुए ही सिक्योरिटी को हटा दिया गया. जिसके बाद अभय सिंह चौटाला ने डीजीपी समेत तमाम अधिकारियों को एक अगस्त को इस संबंध में रिप्रेजेंटेशन दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि मौजूदा सिक्योरिटी के अलावा उन्हें एक एडिशनल सिक्योरिटी कवर और दिया जाए.

ये भी पढ़ें: अभय चौटाला को धमकी मिलने पर भतीजे दिग्विजय ने कसा तंज, बोले- कलयुग में धमकी देने वालों को मिल रही धमकी, सुनिए क्या-क्या कहा

अभय चौटाला के अधिवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर संजीदा नहीं है. इसी को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में अपनी याचिका लगाई. हमने हाईकोर्ट में इस मामले में राज्य सरकार के साथ केंद्र को भी पार्टी बनाया है. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला को राज्य या केंद्र सरकार का अतिरिक्त सिक्योरिटी कवर दिया जाए. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार को नोटिस देते हुए 10 अगस्त की इसकी अगली सुनवाई तय की है.

गौरतलब है कि 19 जुलाई को इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी भरी कॉल उनके निजी सचिव के पास विदेशी नंबर से आई थी. जिसके बाद इस मामले की शिकायत हरियाणा पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने जींद सदर थाने में धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

धमकी मिलने के बाद अभय सिंह चौटाला ने इस मामले में 30 जुलाई को DGP पीके अग्रवाल से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. जिसे अनदेखा करने के बाद अभय चौटाला ने 3 अगस्त को हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने या उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा दिए जाने की मांग की थी. इसी मामले को लेकर सोमवार यानी 7 अगस्त को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान बोले- नूंह हिंसा सरकार की विफलता, मुख्यमंत्री को देना चाहिए त्यागपत्र

Last Updated : Aug 10, 2023, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.