ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: हरियाणा में शिवपाल यादव की पार्टी ने भी उतारे उम्मीदवार - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

हरियाणा की राजनीति में अभी और तड़का लगना बाकी है. उत्तर प्रदेश से हरियाणा में पैर जमाने आई मायावती की बीएसपी अकेली नहीं है. गुरुवार को पीएसपी ने भी अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

शिवपाल यादव की तस्वीर
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 10:39 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 7:44 AM IST

चंडीगढ़/लखनऊ: हरियाणा की राजनीति में अभी और तड़का लगना बाकी है. उत्तर प्रदेश से हरियाणा में पैर जमाने आई मायावती की बीएसपी पार्टी अकेली नहीं है. गुरुवार को पीएसपी ने भी अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

list
उम्मदवारों की लिस्ट

हरियाणा लोकसभा के चुनावी मैदान में एक सेना और आ खड़ी हुई है. पीएसपी ने गुरुवार को अंबाला, कुरुक्षेत्र और सोनीपत से उम्मीदवारों को उतारा है.

  • अंबाला- सूरजभान बेरवाल
  • कुरुक्षेत्र- सुभाष चंद्र बेदी
  • सोनीपत- राजेश वर्मा

आपको बता दें कि मंगलवार को इससे पहले 5 उम्मीदवारों की घोषणा 16 अप्रैल को कर चुकी है.

  • रोहतक - मंजू देवी
  • हिसार - रजत कलसन
  • भिवानी महेंद्रगढ़ - शैलेश कुमार
  • करनाल - नरेश कुमार
  • सिरसा - हीरा सिंह
    • Shivpal Singh Yadav's Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) releases a list of 14 candidates for Lok Sabha elections in Uttar Pradesh, Rajasthan, Bihar and Haryana. pic.twitter.com/YUo5CVT2yf

      — ANI (@ANI) April 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानें पीएसपी पार्टी के बारे में
पीएसपी यानी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव हैं. शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव के भाई हैं. शिवपाल सिंह यादव अभी फिरोजाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और सपा से जसवंतनगर के विधायक भी है. बता दें कि पारिवारिक कलह की वजह से उन्होंने अपने भाई की पार्टी को छोड़ दिया, लेकिन पार्टी को छोड़ने के बाद भी वो अभी विधायक हैं.

चंडीगढ़/लखनऊ: हरियाणा की राजनीति में अभी और तड़का लगना बाकी है. उत्तर प्रदेश से हरियाणा में पैर जमाने आई मायावती की बीएसपी पार्टी अकेली नहीं है. गुरुवार को पीएसपी ने भी अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

list
उम्मदवारों की लिस्ट

हरियाणा लोकसभा के चुनावी मैदान में एक सेना और आ खड़ी हुई है. पीएसपी ने गुरुवार को अंबाला, कुरुक्षेत्र और सोनीपत से उम्मीदवारों को उतारा है.

  • अंबाला- सूरजभान बेरवाल
  • कुरुक्षेत्र- सुभाष चंद्र बेदी
  • सोनीपत- राजेश वर्मा

आपको बता दें कि मंगलवार को इससे पहले 5 उम्मीदवारों की घोषणा 16 अप्रैल को कर चुकी है.

  • रोहतक - मंजू देवी
  • हिसार - रजत कलसन
  • भिवानी महेंद्रगढ़ - शैलेश कुमार
  • करनाल - नरेश कुमार
  • सिरसा - हीरा सिंह
    • Shivpal Singh Yadav's Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) releases a list of 14 candidates for Lok Sabha elections in Uttar Pradesh, Rajasthan, Bihar and Haryana. pic.twitter.com/YUo5CVT2yf

      — ANI (@ANI) April 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानें पीएसपी पार्टी के बारे में
पीएसपी यानी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव हैं. शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव के भाई हैं. शिवपाल सिंह यादव अभी फिरोजाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और सपा से जसवंतनगर के विधायक भी है. बता दें कि पारिवारिक कलह की वजह से उन्होंने अपने भाई की पार्टी को छोड़ दिया, लेकिन पार्टी को छोड़ने के बाद भी वो अभी विधायक हैं.



झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ जींद के डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन

सीएमओ और डीसी  को सौंपा ज्ञापन


झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त करवाई की की मांग


जाँच कमेटी पर कार्रवाई न करने के लगाए  आरोप 


एंकर 


जींद में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गलत इलाज किए जाने के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसी को लेकर आज जींद के सभी डॉक्टरों ने सिविल अस्पताल में इकट्ठा होकर झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के लिए सीएमओ व जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, इस इस दौरान जींद के सभी डॉक्टर डेंटिस्ट व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े तमाम यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, तमाम प्रतिनिधियों ने यह निर्णय भी लिया कि हम पब्लिक को बतायेंगे की डॉ बनने की कम से कम क़वालीफिकेशन क्या है  ओर किस डॉ के पास वो अपना इलाज करवाये ओर झोला छापो से उनको क्या नुकशान हो सकता

प्रतिनिधित्व कर  रहे डॉ ने कहा जींद जिले में जितने झोला छाप है इनके ऊपर तत्काल रोक लगाई जाए ओर पब्लिक के अंदर जो बीमारी ये लोग फैला रहे है जैसे एड्स ,हेपेटाइटिस,दीबाक्लोस्स   इन खतरनाक बीमारियों से पब्लिक को बचाया जाए ।क्योंकि इन लोगो के पास कोई ज्ञान नही है ओर उठा के दवाइयां लिखे जा रहे है  डॉक्टर दवाइयां लिखते है उनकी कॉपी करके दवाइयां लिखते है बहुत सारी बीमारियां बढ़ गयी है उनके ऊपर कोई दवाई असर नही करती है क्योंकि इन लोगो ने बिना सोचे समझे दवाएँ देकर बीमारियों को बढ़ा दिया है ।


बाइट - डॉ विवेक सिंगला

     

डॉक्टर  नए  प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा हमने 20 मार्च को भी शिकायत डाली थी लेकिन उस पर अब तक कोई एक्शन नही हुआ । जुलाना में रेड हुई थी रेड में सिर्फ क्लीनिक पर ये गए और उससे कागज लेकर आ गए उनके खिलाफ कोई एक्शन नही हुआ कोई जांच नही हुई ।


बाइट :-डॉ विवेक सिंगला


Last Updated : Apr 19, 2019, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.