चंडीगढ़: एक बार फिर हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ बिगुल फूक दिया है. करनाल, फतेहाबाद, पानीपत सहित पूरे प्रदेश में रोजवेज कर्मचारियों ने दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
रोडवेज कर्मचारी हरियाणा सरकार के बसों के नीजिकरण करने का विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी मांग है कि 14 हजार नई बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल किया जाए. रोडवेज कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि वो लोग इस बार पीछे हटने वाले नहीं है. अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वो लोग 23 जुलाई को नागरिक सम्मेलन कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.