चंडीगढ़: पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली से आए हजारों लोगों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोग कई राज्यों में वक्फ बोर्ड की जमीनों में रह रहे वो किराएदार हैं, जिन्हें वक्फ बोर्ड की तरफ से जमीन खाली किए जाने के नोटिस दिए जाने लगे हैं.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि वो उस जमीन पर 50 साल से भी पहले से रह रहे हैं, लेकिन बाद में इन जमीनों को वक्फ बोर्ड को दे दिया गया, जिसके बाद अब वक्फ बोर्ड की तरफ से उन पर जमीन खाली करने का दबाव डाला जा रहा है, जबकि अपनी जमा पूंजी खर्च कर के वो इन जमीनों पर अपने घर बना चुके हैं.
वक्फ बोर्ड को भंग करने की मांग
चंडीगढ़ सेक्टर 17 पहुंचे प्रदर्शनकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास तक जाना चाहते थे, जिन्हें चंडीगढ़ पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ पुलिस को अपनी गिरफ्तारियां दी. वहीं प्रदर्शनकारियों ने आगे भी इस मामले में प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़िए: ऐसे कैसे आएंगे मेडल ? गुहला चीका खेल नर्सरी के खिलाड़ियों के पास नहीं है अपना ग्राउंड
उनका दावा है कि हरियाणा की वक्फ बोर्ड की जमीनों में उन्हें आ रही परेशानी को लेकर वो कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद इस मामले पर कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई है.