ETV Bharat / state

Solar Panels On Canals Across Haryana: बिजली मंत्री बोले- नहरों पर सौलर पैनल लगाने की परियोजना का प्रस्ताव - Haryana News In Hindi

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि प्रदेश में सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश की नहरों पर सौलर पैनल के जरिये पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा (power plant in Haryana through solar panels) है.

Solar Panels On Canals Across Haryana
Solar Panels On Canals Across Haryana: बिजली मंत्री बोले- नहरों पर सौलर पैनल लगाने की परियोजना का प्रस्ताव
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 10:10 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश की नहरों पर सौलर पैनल के जरिये पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. फतेहाबाद ब्रांच पर भी सौलर पैनल लगाए जाने का प्रस्ताव (solar panels on canals across Haryana) है.

बिजली मंत्री फतेहाबाद के लघु सचिवालय में आयोजित जिला विकास एवं निगरानी समिति (डी प्लान) बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. मीटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन के लिए प्रदेश में चार जगहों पर पराली आधारित प्लांट लगाए जाएंगे. इनमें फतेहाबाद में भी एक प्लांट लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन प्लांट्स में न केवल बिजली का उत्पादन होगा बल्कि कप्प्रेस्ड बायो गैस भी उत्पादित की जाएगी.

बैठक में विकास कार्यों को दी गई- मंजूरी हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास एवं निगरानी समिति (डी प्लान) की बैठक 14 करोड़ 86 लाख रुपये के कार्यो को स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विकास कार्य तय समय में ही पूरे कर लिए जाएं ताकि ग्रांट लैप्स न हो. विकास कार्यों में गुणवत्ता बरकरार रखी जाए. विभाग के अधिकारी डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले निर्माण कार्यों में तेजी दिखाएं और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करें.

उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित करते हुए डी प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को गंभीरता से पूरा करवाएं। अगर कहीं पर कोई समस्या आती है तो उनके संज्ञान में लाया जाए. जिला विकास योजना के तहत वित्त वर्ष 2022-23 में विभिन्न विकास कार्यों पर 14 करोड़ 86 लाख 32 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस राशि में से ग्रामीण क्षेत्र में 11 करोड़ 55 लाख 48 हजार रुपये तथा शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ 30 लाख 84 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. बैठक में फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा व उपायुक्त प्रदीप कुमार मौजूद रहे.

चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश की नहरों पर सौलर पैनल के जरिये पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. फतेहाबाद ब्रांच पर भी सौलर पैनल लगाए जाने का प्रस्ताव (solar panels on canals across Haryana) है.

बिजली मंत्री फतेहाबाद के लघु सचिवालय में आयोजित जिला विकास एवं निगरानी समिति (डी प्लान) बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. मीटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन के लिए प्रदेश में चार जगहों पर पराली आधारित प्लांट लगाए जाएंगे. इनमें फतेहाबाद में भी एक प्लांट लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन प्लांट्स में न केवल बिजली का उत्पादन होगा बल्कि कप्प्रेस्ड बायो गैस भी उत्पादित की जाएगी.

बैठक में विकास कार्यों को दी गई- मंजूरी हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास एवं निगरानी समिति (डी प्लान) की बैठक 14 करोड़ 86 लाख रुपये के कार्यो को स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विकास कार्य तय समय में ही पूरे कर लिए जाएं ताकि ग्रांट लैप्स न हो. विकास कार्यों में गुणवत्ता बरकरार रखी जाए. विभाग के अधिकारी डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले निर्माण कार्यों में तेजी दिखाएं और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करें.

उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित करते हुए डी प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को गंभीरता से पूरा करवाएं। अगर कहीं पर कोई समस्या आती है तो उनके संज्ञान में लाया जाए. जिला विकास योजना के तहत वित्त वर्ष 2022-23 में विभिन्न विकास कार्यों पर 14 करोड़ 86 लाख 32 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस राशि में से ग्रामीण क्षेत्र में 11 करोड़ 55 लाख 48 हजार रुपये तथा शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ 30 लाख 84 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. बैठक में फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा व उपायुक्त प्रदीप कुमार मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.