ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना संकट पर पीएम मोदी ने की मनोहर लाल से बात, दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:22 PM IST

पीएम मोदी ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बातचीत की और निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में उचित व्यवस्थाएं की जाएं, ताकि राज्य में कोरोना को लेकर अफरातफरी नहीं हो.

, haryana corona situation pm modi, पीएम मोदी बातचीत मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा में कोरोना संकट पर पीएम मोदी ने की मनोहर लाल से बात

चंडीगढ़: देश में कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बुधवार को देश में 3 लाख 14 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. वहीं हरियाणा में भी इस साल सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 9,623 मरीज मिले हैं. वहीं 45 कोरोना मरीजो की मौत हो गई. ऐसे में मनोहर सरकार पर दबाव बढ़ गया है, प्रदेश के करोना को लेकर किए व्यवस्थाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम मनोहर लाल से बातचीत की.

सीएम मनोहर लाल ने जानकारी दी कि बुधवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया था. पीएम ने उनसे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर किए जा रहे इंतजामों की जानकारी मांगी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में उचित व्यवस्थाएं की जाएं, ताकि राज्य में कोरोना को लेकर अफरातफरी नहीं हो.

ये पढ़ें- 'ऑक्सीजन वॉर': सिसोदिया बोले- हरियाणा में रोकी जा रही दिल्ली की ऑक्सीजन, पैरा मिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में भेजी जाए

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को प्रदेश के ताजा हालात पर पूरी जानकारी दी है. प्रदेश में जमाखोरी की शिकायतों को लेकर भी बातचीत की है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हम जमाखोरों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं. वहीं इस मामले में जिला उपायुक्तों को भी सख्त निर्देश दिए हैं.

क्या है प्रदेश में कोरोना की स्थिति?

बुधवार को हरियाणा में इस साल के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 9,623 मरीज मिले हैं. वहीं गुरुग्राम में भी इस साल के सबसे ज्यादा 2,988 मामले सामने आए हैं. एक साथ आए इतने मरीजों के बाद हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 55,422 हो गई है. बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 45 लोगों की कोरोना से जान गई है. जिसमें से सबसे ज्यादा 5-5 मौतें फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार, पंचकूला और जींद से सामने आए हैं. इसके अलावा करनाल और भिवानी में 4 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

ये पढ़ें- हरियाणा में टूटे इस साल के सारे रिकॉर्ड, 9,623 नए मरीज मिले और 45 मरीजों की मौत

प्रदेश में लगातार गिर रहा है रिकवरी रेट

हरियाणा में अबतक 69,78,356 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जबकि बुधवार को 45,826 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रेट भी लगातार घट रहा है. अब रिकवरी रेट गिरकर 84.54 फीसदी पर पहुंच गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,389 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.

ये पढ़ें- दिल्ली सरकार ने लूटा हरियाणा का ऑक्सीजन, भड़के विज

चंडीगढ़: देश में कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बुधवार को देश में 3 लाख 14 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. वहीं हरियाणा में भी इस साल सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 9,623 मरीज मिले हैं. वहीं 45 कोरोना मरीजो की मौत हो गई. ऐसे में मनोहर सरकार पर दबाव बढ़ गया है, प्रदेश के करोना को लेकर किए व्यवस्थाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम मनोहर लाल से बातचीत की.

सीएम मनोहर लाल ने जानकारी दी कि बुधवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया था. पीएम ने उनसे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर किए जा रहे इंतजामों की जानकारी मांगी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में उचित व्यवस्थाएं की जाएं, ताकि राज्य में कोरोना को लेकर अफरातफरी नहीं हो.

ये पढ़ें- 'ऑक्सीजन वॉर': सिसोदिया बोले- हरियाणा में रोकी जा रही दिल्ली की ऑक्सीजन, पैरा मिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में भेजी जाए

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को प्रदेश के ताजा हालात पर पूरी जानकारी दी है. प्रदेश में जमाखोरी की शिकायतों को लेकर भी बातचीत की है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हम जमाखोरों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं. वहीं इस मामले में जिला उपायुक्तों को भी सख्त निर्देश दिए हैं.

क्या है प्रदेश में कोरोना की स्थिति?

बुधवार को हरियाणा में इस साल के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 9,623 मरीज मिले हैं. वहीं गुरुग्राम में भी इस साल के सबसे ज्यादा 2,988 मामले सामने आए हैं. एक साथ आए इतने मरीजों के बाद हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 55,422 हो गई है. बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 45 लोगों की कोरोना से जान गई है. जिसमें से सबसे ज्यादा 5-5 मौतें फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार, पंचकूला और जींद से सामने आए हैं. इसके अलावा करनाल और भिवानी में 4 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

ये पढ़ें- हरियाणा में टूटे इस साल के सारे रिकॉर्ड, 9,623 नए मरीज मिले और 45 मरीजों की मौत

प्रदेश में लगातार गिर रहा है रिकवरी रेट

हरियाणा में अबतक 69,78,356 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जबकि बुधवार को 45,826 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रेट भी लगातार घट रहा है. अब रिकवरी रेट गिरकर 84.54 फीसदी पर पहुंच गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,389 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.

ये पढ़ें- दिल्ली सरकार ने लूटा हरियाणा का ऑक्सीजन, भड़के विज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.