इनेलो और आम आदमी पार्टी हरियाणा का विकास नहीं करवाए. क्योंकि अगर उन्होंने ऐसा किया तो उनका बांटने का काम खत्म हो जाएगा. देश और प्रदेश का विकास सिर्फ बीजेपी कर सकती है. इसलिए मैं आपसे अपील करने आया हूं कि बीजेपी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजयी बनाए.
'देश में जितनी भी समस्या हैं सब कांग्रेस की देन, पीएम मोदी ने राम मंदिर बनाकर 5 सदी का इंतजार खत्म किया' - Yogi Adityanath Rally in Faridabad
Published : Sep 28, 2024, 12:03 PM IST
|Updated : Sep 28, 2024, 12:21 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आखिरी दौर में है. ऐसे में ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के तमाम दिग्गज चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हरियाणा के दौरे पर हैं. उनकी सूबे में चार कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. सबसे पहले उन्होंने फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट पर प्रचार किया. डबुआ सब्जी मंडी में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. अब सीएम योगी महेंद्रगढ़ जिले की कनीना विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद खेल मैदान नाचरौन में योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम रहेगा. आज का आखिरी कार्यक्रम उनका छछरौली अनाज मंडी में होगा.
LIVE FEED
योगी आदित्यनाथ ने इनेलो और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा
बीजेपी राज में सुरक्षा और सुशासन है- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस राज में खनन माफिया, भू माफिया होते थे. भ्रष्टाचार का बोलबाला था. जिसे बीजेपी ने खत्म किया. आज विकास के नाम पर हरियाणा को नई पहचान दिलाई जा रही है. कांग्रेस कहती थी देश के संसाधनों पर मुसलमानों का हक है. ये बीजेपी ने नहीं कहा. पीएम मोदी कहते हैं कि सबका साथ सबका विश्वास.
उत्तर प्रदेश में दंगों को खत्म किया- सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते. पहले हर रोज दंगे होते थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब 36 बिरादरी की पार्टी है. बीजेपी का मतलब विकास की गारंटी की पार्टी है.
बीजेपी मजबूत होगी तो हरे राम-हरे कृष्णा भी लोग गाते आपको दिखाई देंगे- सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग भारत को कोसते थे. भारत को चुनौती देते थे. आज उनके मुंह से राम-राम शब्द निकल रहा. अगर बीजेपी मजबूत होगी तो हरे राम-हरे कृष्णा भी लोग गाते आपको दिखाई देंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस कभी इस काम को नहीं कर सकती थी और शायद ना ही कभी करेगी. इसलिए बीजेपी सरकार इन अधूरे कामों को पूरा करेगी.
देश में जितनी भी समस्या है सब कांग्रेस ने दी है- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस चाहती तो राम मंदिर का निर्माण आजादी के बाद कर देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने 70 साल के राज में ऐसा नहीं किया, लेकिन ये काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. देश में जितनी भी समस्या है. सब कांग्रेस ने दी है. चाहे देश के विभाजन की बात हो या देश को कमजोर करने की, देश को आतंकवाद, उग्रवाद, भ्रष्टाचार की भट्टी में धकेलने का काम हो. इसका समाधान भारतीय जनता पार्टी ने किया है.
पीएम मोदी ने राम मंदिर बनाकर 5 सदी का इंतजार खत्म किया- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की धरती से यहां आया हूं. पूरी दुनिया इस बात को जानता है कि अयोध्या में 500 सालों के बाद रामलला फिर से अपनी पावन जन्मभूमि पर विराजमान हुए हैं. 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी ने पांच सदी का इंतजार खत्म किया और अयोध्या में रामलला विराजमान हुए. राम मंदिर के निर्माण के लिए अनेकों लड़ाई लड़ी, लाखों हिंदुओं ने बलिदान दिया. इसमें संत, बैरारी, संन्यासी, महिला, युवा हर तबके के लोगों ने बलिदान दिया.
फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा पहुंचे योगी आदित्यनाथ
फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा में पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आखिरी दौर में है. ऐसे में ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के तमाम दिग्गज चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हरियाणा के दौरे पर हैं. उनकी सूबे में चार कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. सबसे पहले उन्होंने फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट पर प्रचार किया. डबुआ सब्जी मंडी में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. अब सीएम योगी महेंद्रगढ़ जिले की कनीना विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद खेल मैदान नाचरौन में योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम रहेगा. आज का आखिरी कार्यक्रम उनका छछरौली अनाज मंडी में होगा.
LIVE FEED
योगी आदित्यनाथ ने इनेलो और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा
इनेलो और आम आदमी पार्टी हरियाणा का विकास नहीं करवाए. क्योंकि अगर उन्होंने ऐसा किया तो उनका बांटने का काम खत्म हो जाएगा. देश और प्रदेश का विकास सिर्फ बीजेपी कर सकती है. इसलिए मैं आपसे अपील करने आया हूं कि बीजेपी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजयी बनाए.
बीजेपी राज में सुरक्षा और सुशासन है- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस राज में खनन माफिया, भू माफिया होते थे. भ्रष्टाचार का बोलबाला था. जिसे बीजेपी ने खत्म किया. आज विकास के नाम पर हरियाणा को नई पहचान दिलाई जा रही है. कांग्रेस कहती थी देश के संसाधनों पर मुसलमानों का हक है. ये बीजेपी ने नहीं कहा. पीएम मोदी कहते हैं कि सबका साथ सबका विश्वास.
उत्तर प्रदेश में दंगों को खत्म किया- सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते. पहले हर रोज दंगे होते थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब 36 बिरादरी की पार्टी है. बीजेपी का मतलब विकास की गारंटी की पार्टी है.
बीजेपी मजबूत होगी तो हरे राम-हरे कृष्णा भी लोग गाते आपको दिखाई देंगे- सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग भारत को कोसते थे. भारत को चुनौती देते थे. आज उनके मुंह से राम-राम शब्द निकल रहा. अगर बीजेपी मजबूत होगी तो हरे राम-हरे कृष्णा भी लोग गाते आपको दिखाई देंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस कभी इस काम को नहीं कर सकती थी और शायद ना ही कभी करेगी. इसलिए बीजेपी सरकार इन अधूरे कामों को पूरा करेगी.
देश में जितनी भी समस्या है सब कांग्रेस ने दी है- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस चाहती तो राम मंदिर का निर्माण आजादी के बाद कर देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने 70 साल के राज में ऐसा नहीं किया, लेकिन ये काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. देश में जितनी भी समस्या है. सब कांग्रेस ने दी है. चाहे देश के विभाजन की बात हो या देश को कमजोर करने की, देश को आतंकवाद, उग्रवाद, भ्रष्टाचार की भट्टी में धकेलने का काम हो. इसका समाधान भारतीय जनता पार्टी ने किया है.
पीएम मोदी ने राम मंदिर बनाकर 5 सदी का इंतजार खत्म किया- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की धरती से यहां आया हूं. पूरी दुनिया इस बात को जानता है कि अयोध्या में 500 सालों के बाद रामलला फिर से अपनी पावन जन्मभूमि पर विराजमान हुए हैं. 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी ने पांच सदी का इंतजार खत्म किया और अयोध्या में रामलला विराजमान हुए. राम मंदिर के निर्माण के लिए अनेकों लड़ाई लड़ी, लाखों हिंदुओं ने बलिदान दिया. इसमें संत, बैरारी, संन्यासी, महिला, युवा हर तबके के लोगों ने बलिदान दिया.
फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा पहुंचे योगी आदित्यनाथ
फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा में पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.