चंडीगढ़: कोविड-19 वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के चलते गर्भवती अपने विवाहित प्रेमी के घर नहीं जा पा रही है. फिलहाल गर्भवती अपने भाई के घर रह रही है. अब गर्भवती ने हाई कोर्ट में सुरक्षा की मांग को लेकर याचिका दायर की है. जिसमें कहा गया है कि उसे और उसके प्रेमी की जान को खतरा है. लिहाजा उसे सुरक्षा दी जाए.
मामले पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने पंचकूला सेक्टर- 5 थाने के एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि वो इस लड़की के घर जाए, जहां ये लड़की फिलहाल रह रही है. वहां जाकर पुलिस ये देखे कि इस लड़की को क्या खतरा है और इसकी रिपोर्ट बनाकर 5 मई को मामले की अगली सुनवाई पर हाई कोर्ट में पेश करे.
बता दें कि सुरक्षा की मांग को लेकर प्रेमिका और उसके प्रेमी दोनों ने ही हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. प्रेमिका का प्रेमी पहले ही विवाहित है और वो अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रहता. लेकिन उसका अभी तक पहली पत्नी से तलाक भी नहीं हुआ है.
वहीं याचिकाकर्ता लड़की के साथ इस व्यक्ति का दो वर्षों से प्रेम संबंध है और याचिकाकर्ता गर्भवती हो चुकी है. लिहाजा दोनों ने हाई कोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर याचिका दायर की है. जहां लड़की ने अपने भाई और अपने रिश्तेदारों से तो प्रेमी ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेरदारों से खुद को खतरा बताते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की है.
हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि लड़का पहले से ही विवाहित है. इस मामले में अब सिर्फ लड़की की सुरक्षा का ही सवाल है. ऐसे में न्यायालय ने लड़की के भाई के घर जाकर लड़की की सुरक्षा का आंकलन कर उसकी जानकारी दिए जाने के आदेश दे दिए हैं.
इसे भी पढ़ें: HC ने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन चुनाव पर लगाई रोक, जानिए वजह