ETV Bharat / state

'52 गज का दामन' फेम प्रांजल दहिया अब पंजाबी इंडस्ट्री में मचा रही धमाल, देखें नया गाना - 52 गज का दामण प्रांजल दहिया

'52 गज का दामन' फेम हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya Haryanvi Actress) अब पंजाबी इंडस्ट्री में भी धमाल मचा रही हैं. उनका नया पंजाबी गाना (Pranjal Dahiya new Song) रिलीज हुआ है. गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Pranjal Dahiya
Pranjal Dahiya
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 8:34 AM IST

Updated : Jul 8, 2021, 8:44 AM IST

चंडीगढ़: '52 गज का दामन' फेम हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya Haryanvi Actress) का नया पंजाबी गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 17 घंटे के अंदर इस गाने को 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने का टाइटल ट्रैक है कल्ली कल्ली गल. इस गाने को 19 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर ये गाना फिलहाल ट्रेंडिंग में चल रहा है.

प्रांजल ने इस गाने की क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है. पंजाबी गाने की ये क्लिप लोगों को खूब पसंद आ रही है. 15 घंटे के अंदर उनके गाने की इस क्लिप को करीब 52 हजार लोगों ने देखा है. 17 हजार से ज्यादा लोग गाने की क्लिप को लाइक कर चुके हैं. प्रांजल का नया गाना पंजाबी में रिलीज हुआ है. जिसका टाइटल है कल्ली कल्ली गल्ल (new punjabi song kalli kalli gal). इस गाने में प्रांजल काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें- धूम मचा रहा Pranjal Dahiya का ये नया गाया, लाखों बार देखा गया

इसके अलावा प्रांजल ने फोटोशूट भी करवाया है. अलग-अलग पोज में प्रांजल कहर ढाती नजर आ रही हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को 71 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग कमेंट बॉक्स में प्राजंल दहिया की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

चंडीगढ़: '52 गज का दामन' फेम हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya Haryanvi Actress) का नया पंजाबी गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 17 घंटे के अंदर इस गाने को 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने का टाइटल ट्रैक है कल्ली कल्ली गल. इस गाने को 19 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर ये गाना फिलहाल ट्रेंडिंग में चल रहा है.

प्रांजल ने इस गाने की क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है. पंजाबी गाने की ये क्लिप लोगों को खूब पसंद आ रही है. 15 घंटे के अंदर उनके गाने की इस क्लिप को करीब 52 हजार लोगों ने देखा है. 17 हजार से ज्यादा लोग गाने की क्लिप को लाइक कर चुके हैं. प्रांजल का नया गाना पंजाबी में रिलीज हुआ है. जिसका टाइटल है कल्ली कल्ली गल्ल (new punjabi song kalli kalli gal). इस गाने में प्रांजल काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें- धूम मचा रहा Pranjal Dahiya का ये नया गाया, लाखों बार देखा गया

इसके अलावा प्रांजल ने फोटोशूट भी करवाया है. अलग-अलग पोज में प्रांजल कहर ढाती नजर आ रही हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को 71 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग कमेंट बॉक्स में प्राजंल दहिया की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 8, 2021, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.