ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार पर बेअसर हुईं 'शक्तिविहीन लोकायुक्त' की सिफारिशें, 70 फीसदी मामलों में कार्रवाई नहीं - हरियाणा लोकायुक्त एक्ट-2002

हरियाणा में लोकायुक्त तो है लेकिन उसके पास कोई शक्ति नहीं है. लोकायुक्त केवल कार्रवाई की सिफारिश कर सकता है. कार्रवाई सरकार को ही करना होता है. जिसके बाद हर नवनियुक्त लोकायुक्त समय-समय पर स्वयं संज्ञान लेने और भ्रष्टाचार के मामले में दोषियों को सजा देने के अधिकारों की मांग कर चुके हैं.

Powerless haryana Lokayukta recommendations neutralized on corruption
भ्रष्टाचार पर बेअसर हुईं 'शक्तिविहीन लोकायुक्त' की सिफारिशें
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 7:03 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 12:46 PM IST

चंडीगढ़: भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में जनता को उनके अधिकार मिले, उन्हें न्याय मिले, इसके लिए जैसे प्रवाधान किए गए हैं उसकी तारीफ पूरी दुनिया में की जाती है. भारत की संसद, राज्यों की विधानसभाओं और न्यायालयों में इस लोकतंत्र को और कैसे मजबूत बनाया जाए, सुधार किया जाए, इस पर हमेशा चिंतन होता रहता है, ताकि देश के हर तबके को उसका हक सम्मान सहित मिले. ताकि देश में समानता का अधिकार हो और भ्रष्ट प्रकृति के लोगों के लिए दंड़ का प्रावधान हो. इसके लिए देश में कानून बनाने के लिए संसद है, कानून बनाने और उसके प्रभाव की चिंता करने वाले राजनेता हैं, उस कानून को लागू करने के लिए प्रशासन है. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस है और दोषी को सजा देने के लिए न्यायालय है. इसी कड़ी में इस 'सिस्टम' को और प्रभावी करने के लिए हरियाणा में लोकायुक्त एक्ट 1998 में बना था.

'हरियाणा लोकायुक्त एक्ट' है क्या?

हरियाणा में साल 1998 में बंसी लाल सरकार में 'लोकायुक्त एक्ट 1998' बनाया गया. पूर्व लोकायुक्त जस्टिस प्रीतम पाल के मुताबिक पूर्व सीएम बंसीलाल की सरकार में गठित हुआ लोकपाल कानून भ्रष्टाचार पर प्रहार करने का सबसे मजबूत कानून था. क्योंकि उस कानून में लोकायुक्त को भ्रष्टाचार के किसी भी मामले की सूचना मिलने पर स्वयं कार्रवाई करने का अधिकार था. कानून में किसी भी सरकारी अधिकारी, सरकारी विभाग, निगम और अर्द्ध सरकारी विभाग या सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता लेने वाले संस्थान भी लोकायुक्त के आदेश मानने को बाध्य थे.

भ्रष्टाचार पर बेअसर हुईं 'शक्तिविहीन लोकायुक्त' की सिफारिशें, देखिए वीडियो

लोकायुक्त किसी मामले में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करते तो उसे 3 महीने में लागू करना भी जरूरी होता था. अगर 3 महीने में लोकायुक्त के आदेश या निर्देश लागू नहीं होते तो संबंधित अधिकारी को लोकायुक्त में तलब भी किया जा सकता था. दोषी पाए जाने पर उन्हें सजा या पेनल्टी तक लगाई जा सकती थी.

2002 के संशोधन के बाद कमजोर हो गया एक्ट!

इसमें कोई संदेह नहीं कि 'हरियाणा लोकायुक्त एक्ट-1998' में जनता की भालाई के लिए बेहद मजबूत कानून साबित होने वाला था, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि ये कानून वक्त के साथ अपनी ताकत खोता गया. साल 2002 में तत्कालीन सरकार 'दि हरियाणा लोकायुक्त अधिनियम, 2002' लेकर आई. इस संसोधन के अनुसार लोकपाल का सूओ-मोटो के अधिकार नहीं रहा. यानी अब लोकायुक्त के पास मंत्री और अधिकारी की बिना किसी की अनुमति से भ्रष्टाचार की जांच करने का अधिकार नहीं था.

चौटाला सरकार की तरफ से 2002 में बनाए गए हरियाणा लोकायुक्त एक्ट के अनुसार लोकायुक्त को खुद किसी भी मंत्री और अधिकारी के खिलाफ जांच करने का अधिकार नहीं है. मंत्री और अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच लोकायुक्त कानून के अनुसार मुख्यमंत्री की अनुमति से होगी. वहीं मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई जांच राज्यपाल की अनुमति से ही हो सकती है.

अब किसी मामले में लोकयुक्त के आदेशों को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारी के खिलाफ खुद अवमानना के तहत कार्रवाई की ताकत भी हरियाणा लोकायुक्त के पास नहीं है.

अब लोकायुक्त के पास क्या अधिकार हैं?

अब लोकायुक्त लोगों की शिकायत सुन सकते हैं. किसी भी भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई कर सकते हैं, लेकिन केस पूरा होने के बाद सरकार से केवल रिकमंडेशन कर सकते हैं. खुद किसी भी मामले की सुनवाई पूरी होने पर कार्रवाई नहीं कर सकते.

दोबारा शक्तियां दिए जाने की मांग करते रहे हैं लोकायुक्त

'दि हरियाणा लोकायुक्त अधिनियम, 2002' के बाद हरियाणा में लोकायुक्त शक्तिविहीन हो गए. जिसके बाद हर नवनियुक्त लोकायुक्त समय-समय पर स्वयं संज्ञान लेने और भ्रष्टाचार के मामले में दोषियों को सजा देने के अधिकारों की मांग कर चुके हैं. हरियाणा के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस प्रीतम पाल ने इस बारे में ईटीवी भारत से विस्तृत चर्चा की.

'शक्तियां छिन जाने से कोई गंभीरता से नहीं लेता'

रिटायर्ड जस्टिस प्रीतम पाल ने बताया कि अब लोकायुक्त के पास सुओ-मोटो और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की शक्तियां छिन जाने के बाद सिस्टम से लोकायुक्त की गंभीरता कम हुई है. सुनवाई के बाद सिर्फ सरकार को रिकमंडेशन दे सकते हैं, लेकिन कई मामलों में उनकी रिकमंडेशन को काफी माइल्ड तौर पर लिया जाता है. अगर वो किसी दोषी के खिलाफ सीबीआई जांच या सख्त कार्रवाई की बात करते हैं, तो शायद उस दोषी के खिलाफ पदोन्नती रोक देना या तबादला जैसी छोटी-मोटी कार्रवाई हो जाती है.

रिटायर्ड जस्टिस प्रीतम पाल ने इस बात को समझाने के लिए हरियाणा में 10 हजार 600 करोड़ का वैट रिफंड घोटाले के केस का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने सुनवाइयां अपने समय में की थी, लेकिन बाद में उन्हें मीडिया के जरिए ही खबर मिली की कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते शिकायत कर्ता को हाइकोर्ट जाना पड़ा.

राज्यपाल से भी कर चुके हैं मांग

रिटायर्ड जस्टिस प्रीतम पाल ने कहा कि उन्होंने 5 वार्षिक रिपोर्ट उन्होंने राज्यपाल को सौंपी थी. जिसमें ये शिफारिश की है कि जो शक्तियां इस एक्ट से निकाल ली गई थी उन्हें फिर लागू करना चाहिए. सत्ता धारी दल इसमें कानून लाकर विधानसभा से इसे पास करवाकर लागू कर सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

शिकायतकर्ता भी नहीं संतुष्ट

हमारी टीम ने इस मुद्दे पर कई चर्चित घोटालों को उजागर करने वाले और पूरे देश में मशहूर आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर से जाना कि वो जिन मामलों को लोकायुक्त तक लेकर जाते हैं, उससे लोकायुक्त की तरफ से कैसे निष्कर्ष निकलते हैं? वो फिलहाल के सिस्टम में लोकायुक्त की पद्धति से कितना संतुष्ट हैं?

लंबे समय तक धक्का खाना पड़ता है- पीपी कपूर

आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर के मुताबिक भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए लोकायुक्त का गठन हुआ था, लेकिन शक्तियां नहीं दिए जाने के चलते लंबे समय तक धक्के खाने पड़ते हैं. जबकि भ्रष्टाचारी अधिकारी मौज करते हैं. कपूर ने कहा कि केवल जांच के बाद वो सरकार से शिफारिश कर सकते हैं, इसे मानना या न मानना सरकार पर है.

'लोकायुक्त की सिफारिश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई'

पीपी कपूर ने कहा कि उन्होंने अम्बाला का मनरेगा घोटाला उजागर किया और सबूत पेश किए. इस मामले में 5 आईएएस अधिकारियों के खिलाफ लोकयुक्त ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने की शिफारिश की है, लेकिन 2 साल होने पर भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. कपूर ने कहा कि शिकायतकर्ता को शिकायत के साथ 1 हजार की केस फीस जमा करवानी होती है, शिकायत झूठी होने पर शिकायतकर्ता पर 10 हजार जुर्माना और 6 माह की सजा का प्रवधान है, जबकि शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई नहीं होती.

'75 प्रतिशत मामलों में नहीं होती कार्रवाई'

पीपी कपूर ने दावा किया कि उन्होंने आरटीआई के अंतर्गत जानकारी प्राप्त की. जिसके तहत 10 साल में 75 प्रतिशत लोकायुक्त की शिफारिशों में सरकार ने कार्रवाई नहीं की थी. आरटीआई से खुलासा हुआ कि 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2019 तक 9 साल के दौरान 463 मामलों में लोकायुक्त ने कार्रवाई की शिफारिश भेजी, लेकिन 113 में ही कार्रवाई की रिपोर्ट सरकार ने भेजी है.

लोकायुक्त की अपनी जांच एजेंसी नहीं- राजनीति विशेषज्ञ

राजनीति विशेषज्ञ प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि अब फिलहाल लोकायुक्त की मूमिका इतनी प्रभावी नहीं रही है. लोकायुक्त के पास अपनी कोई जांच एजेंसी नहीं है. लोकायुक्त की सिफारिश पर सरकार की मर्जी के बाद सरकार की ही जांच एजेंसियों के माध्यम से जांच करवाई जाती है.

'नियुक्तियों में भी सरकारी हस्तक्षेप से इंकार नहीं'

प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि वैसे तो लोकायुक्त की नियुक्ति एक कमेटी के द्वारा की जाती है, लेकिन इस नियुक्ति में सरकारी हस्तक्षेप रहता है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में मुख्यमंत्री की तरह लोकायुक्त के पास दायरा है. हरियाणा में प्रक्रियाएं इस तरह से बना दी गई कि लोकायुक्त उस तरीके की भूमिका नहीं निभा पाते. लोकायुक्त की शिफारिश भी कई मामलों में करते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती.

Powerless haryana Lokayukta recommendations neutralized on corruption
हरियाणा लोकायुक्त से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदू.

ये पढ़ें- SYL मामले पर मंगलवार को बैठक करेंगे हरियाणा और पंजाब के सीएम

चंडीगढ़: भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में जनता को उनके अधिकार मिले, उन्हें न्याय मिले, इसके लिए जैसे प्रवाधान किए गए हैं उसकी तारीफ पूरी दुनिया में की जाती है. भारत की संसद, राज्यों की विधानसभाओं और न्यायालयों में इस लोकतंत्र को और कैसे मजबूत बनाया जाए, सुधार किया जाए, इस पर हमेशा चिंतन होता रहता है, ताकि देश के हर तबके को उसका हक सम्मान सहित मिले. ताकि देश में समानता का अधिकार हो और भ्रष्ट प्रकृति के लोगों के लिए दंड़ का प्रावधान हो. इसके लिए देश में कानून बनाने के लिए संसद है, कानून बनाने और उसके प्रभाव की चिंता करने वाले राजनेता हैं, उस कानून को लागू करने के लिए प्रशासन है. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस है और दोषी को सजा देने के लिए न्यायालय है. इसी कड़ी में इस 'सिस्टम' को और प्रभावी करने के लिए हरियाणा में लोकायुक्त एक्ट 1998 में बना था.

'हरियाणा लोकायुक्त एक्ट' है क्या?

हरियाणा में साल 1998 में बंसी लाल सरकार में 'लोकायुक्त एक्ट 1998' बनाया गया. पूर्व लोकायुक्त जस्टिस प्रीतम पाल के मुताबिक पूर्व सीएम बंसीलाल की सरकार में गठित हुआ लोकपाल कानून भ्रष्टाचार पर प्रहार करने का सबसे मजबूत कानून था. क्योंकि उस कानून में लोकायुक्त को भ्रष्टाचार के किसी भी मामले की सूचना मिलने पर स्वयं कार्रवाई करने का अधिकार था. कानून में किसी भी सरकारी अधिकारी, सरकारी विभाग, निगम और अर्द्ध सरकारी विभाग या सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता लेने वाले संस्थान भी लोकायुक्त के आदेश मानने को बाध्य थे.

भ्रष्टाचार पर बेअसर हुईं 'शक्तिविहीन लोकायुक्त' की सिफारिशें, देखिए वीडियो

लोकायुक्त किसी मामले में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करते तो उसे 3 महीने में लागू करना भी जरूरी होता था. अगर 3 महीने में लोकायुक्त के आदेश या निर्देश लागू नहीं होते तो संबंधित अधिकारी को लोकायुक्त में तलब भी किया जा सकता था. दोषी पाए जाने पर उन्हें सजा या पेनल्टी तक लगाई जा सकती थी.

2002 के संशोधन के बाद कमजोर हो गया एक्ट!

इसमें कोई संदेह नहीं कि 'हरियाणा लोकायुक्त एक्ट-1998' में जनता की भालाई के लिए बेहद मजबूत कानून साबित होने वाला था, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि ये कानून वक्त के साथ अपनी ताकत खोता गया. साल 2002 में तत्कालीन सरकार 'दि हरियाणा लोकायुक्त अधिनियम, 2002' लेकर आई. इस संसोधन के अनुसार लोकपाल का सूओ-मोटो के अधिकार नहीं रहा. यानी अब लोकायुक्त के पास मंत्री और अधिकारी की बिना किसी की अनुमति से भ्रष्टाचार की जांच करने का अधिकार नहीं था.

चौटाला सरकार की तरफ से 2002 में बनाए गए हरियाणा लोकायुक्त एक्ट के अनुसार लोकायुक्त को खुद किसी भी मंत्री और अधिकारी के खिलाफ जांच करने का अधिकार नहीं है. मंत्री और अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच लोकायुक्त कानून के अनुसार मुख्यमंत्री की अनुमति से होगी. वहीं मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई जांच राज्यपाल की अनुमति से ही हो सकती है.

अब किसी मामले में लोकयुक्त के आदेशों को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारी के खिलाफ खुद अवमानना के तहत कार्रवाई की ताकत भी हरियाणा लोकायुक्त के पास नहीं है.

अब लोकायुक्त के पास क्या अधिकार हैं?

अब लोकायुक्त लोगों की शिकायत सुन सकते हैं. किसी भी भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई कर सकते हैं, लेकिन केस पूरा होने के बाद सरकार से केवल रिकमंडेशन कर सकते हैं. खुद किसी भी मामले की सुनवाई पूरी होने पर कार्रवाई नहीं कर सकते.

दोबारा शक्तियां दिए जाने की मांग करते रहे हैं लोकायुक्त

'दि हरियाणा लोकायुक्त अधिनियम, 2002' के बाद हरियाणा में लोकायुक्त शक्तिविहीन हो गए. जिसके बाद हर नवनियुक्त लोकायुक्त समय-समय पर स्वयं संज्ञान लेने और भ्रष्टाचार के मामले में दोषियों को सजा देने के अधिकारों की मांग कर चुके हैं. हरियाणा के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस प्रीतम पाल ने इस बारे में ईटीवी भारत से विस्तृत चर्चा की.

'शक्तियां छिन जाने से कोई गंभीरता से नहीं लेता'

रिटायर्ड जस्टिस प्रीतम पाल ने बताया कि अब लोकायुक्त के पास सुओ-मोटो और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की शक्तियां छिन जाने के बाद सिस्टम से लोकायुक्त की गंभीरता कम हुई है. सुनवाई के बाद सिर्फ सरकार को रिकमंडेशन दे सकते हैं, लेकिन कई मामलों में उनकी रिकमंडेशन को काफी माइल्ड तौर पर लिया जाता है. अगर वो किसी दोषी के खिलाफ सीबीआई जांच या सख्त कार्रवाई की बात करते हैं, तो शायद उस दोषी के खिलाफ पदोन्नती रोक देना या तबादला जैसी छोटी-मोटी कार्रवाई हो जाती है.

रिटायर्ड जस्टिस प्रीतम पाल ने इस बात को समझाने के लिए हरियाणा में 10 हजार 600 करोड़ का वैट रिफंड घोटाले के केस का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने सुनवाइयां अपने समय में की थी, लेकिन बाद में उन्हें मीडिया के जरिए ही खबर मिली की कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते शिकायत कर्ता को हाइकोर्ट जाना पड़ा.

राज्यपाल से भी कर चुके हैं मांग

रिटायर्ड जस्टिस प्रीतम पाल ने कहा कि उन्होंने 5 वार्षिक रिपोर्ट उन्होंने राज्यपाल को सौंपी थी. जिसमें ये शिफारिश की है कि जो शक्तियां इस एक्ट से निकाल ली गई थी उन्हें फिर लागू करना चाहिए. सत्ता धारी दल इसमें कानून लाकर विधानसभा से इसे पास करवाकर लागू कर सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

शिकायतकर्ता भी नहीं संतुष्ट

हमारी टीम ने इस मुद्दे पर कई चर्चित घोटालों को उजागर करने वाले और पूरे देश में मशहूर आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर से जाना कि वो जिन मामलों को लोकायुक्त तक लेकर जाते हैं, उससे लोकायुक्त की तरफ से कैसे निष्कर्ष निकलते हैं? वो फिलहाल के सिस्टम में लोकायुक्त की पद्धति से कितना संतुष्ट हैं?

लंबे समय तक धक्का खाना पड़ता है- पीपी कपूर

आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर के मुताबिक भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए लोकायुक्त का गठन हुआ था, लेकिन शक्तियां नहीं दिए जाने के चलते लंबे समय तक धक्के खाने पड़ते हैं. जबकि भ्रष्टाचारी अधिकारी मौज करते हैं. कपूर ने कहा कि केवल जांच के बाद वो सरकार से शिफारिश कर सकते हैं, इसे मानना या न मानना सरकार पर है.

'लोकायुक्त की सिफारिश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई'

पीपी कपूर ने कहा कि उन्होंने अम्बाला का मनरेगा घोटाला उजागर किया और सबूत पेश किए. इस मामले में 5 आईएएस अधिकारियों के खिलाफ लोकयुक्त ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने की शिफारिश की है, लेकिन 2 साल होने पर भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. कपूर ने कहा कि शिकायतकर्ता को शिकायत के साथ 1 हजार की केस फीस जमा करवानी होती है, शिकायत झूठी होने पर शिकायतकर्ता पर 10 हजार जुर्माना और 6 माह की सजा का प्रवधान है, जबकि शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई नहीं होती.

'75 प्रतिशत मामलों में नहीं होती कार्रवाई'

पीपी कपूर ने दावा किया कि उन्होंने आरटीआई के अंतर्गत जानकारी प्राप्त की. जिसके तहत 10 साल में 75 प्रतिशत लोकायुक्त की शिफारिशों में सरकार ने कार्रवाई नहीं की थी. आरटीआई से खुलासा हुआ कि 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2019 तक 9 साल के दौरान 463 मामलों में लोकायुक्त ने कार्रवाई की शिफारिश भेजी, लेकिन 113 में ही कार्रवाई की रिपोर्ट सरकार ने भेजी है.

लोकायुक्त की अपनी जांच एजेंसी नहीं- राजनीति विशेषज्ञ

राजनीति विशेषज्ञ प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि अब फिलहाल लोकायुक्त की मूमिका इतनी प्रभावी नहीं रही है. लोकायुक्त के पास अपनी कोई जांच एजेंसी नहीं है. लोकायुक्त की सिफारिश पर सरकार की मर्जी के बाद सरकार की ही जांच एजेंसियों के माध्यम से जांच करवाई जाती है.

'नियुक्तियों में भी सरकारी हस्तक्षेप से इंकार नहीं'

प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि वैसे तो लोकायुक्त की नियुक्ति एक कमेटी के द्वारा की जाती है, लेकिन इस नियुक्ति में सरकारी हस्तक्षेप रहता है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में मुख्यमंत्री की तरह लोकायुक्त के पास दायरा है. हरियाणा में प्रक्रियाएं इस तरह से बना दी गई कि लोकायुक्त उस तरीके की भूमिका नहीं निभा पाते. लोकायुक्त की शिफारिश भी कई मामलों में करते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती.

Powerless haryana Lokayukta recommendations neutralized on corruption
हरियाणा लोकायुक्त से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदू.

ये पढ़ें- SYL मामले पर मंगलवार को बैठक करेंगे हरियाणा और पंजाब के सीएम

Last Updated : Aug 18, 2020, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.