ETV Bharat / state

Haryana Congress Poster war: हरियाणा कांग्रेस में पोस्टर वार, तस्वीर को लेकर दीपेंद्र हुड्डा और किरण चौधरी में रार

author img

By

Published : May 28, 2022, 5:28 PM IST

हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) की कलह गाहे-बगाहे जगजाहिर हो ही जाती है. इस बार कांग्रेस के दो नेता एक पोस्टर को (poster war in haryana congress) लेकर आमने-सामने हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने एक पोस्टर ट्वीट किया तो किरण चौधरी ने दीपेंद्र हुड्डा को इस पोस्टर को लेकर एक सवाल पूछ (deepender hooda vs kiran choudhry) लिया. वैसे ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेसी आलाकमान की एकजुटता वाली नसीहत की फजीहत कर रहे हों. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Deepender Hooda vs Kiran Choudhry
Deepender Hooda vs Kiran Choudhry

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है. हरियाणा में कई धड़ों में बंटी कांग्रेस में ताजा विवाद एक पोस्टर को छिड़ा (poster war in Haryana congress) है. हरियाणा कांग्रेस में पोस्टर वार में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और विधायक किरण चौधरी (Deepender Hooda vs Kiran Choudhry) आमने-सामने हैं. दरअसल फतेहाबाद में रविवार 29 मई को होने वाले कांग्रेस के विपक्ष 'आपके समक्ष' कार्यक्रम से पहले कांग्रेसी ही आमने-सामने हो गए हैं. फतेहाबाद में होने वाली रैली से पहले एक पोस्टर को लेकर कांग्रेस की रार फिर से खुलकर सामने आ गई है. पूरा बवाल एक पोस्टर को लेकर हुआ जिससे कांग्रेसियों की तस्वीरें गायब थीं.

मामला क्या है- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने ट्विटर हैंडल से फतेहाबाद में होने वाले विपक्ष आपके समझ कार्यक्रम को लेकर एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि हरियाणा कांग्रेस का 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम जारी है. प्रदेश के हर जिले में हम आपके पास पहुंचेंगे. गौरतलब है कि ये कार्यक्रम 29 मई को सुबह 10 बजे से फतेहाबाद की नई सब्जी मंडी में आयोजित होगा.

दीपेंद्र हुड्डा का ट्वीट
दीपेंद्र हुड्डा का ट्वीट

किरण चौधरी ने उठाए सवाल- दीपेंद्र हुड्डा के ट्वीट करने के कुछ देर बाद कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने भी ट्वीट कर दिया और सवाल पूछा कि कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्षों की जरूरत नहीं है ? किरण चौधरी ने इस ट्वीट में बकायदा दीपेंद्र हुड्डा का नाम लिखकर पूछा कि दीपेंद्र जी, क्या कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष अप्रासंगिक हैं ?

पोस्टर में तस्वीर ना होने पर बवाल- दरअसल किरण चौधरी ने पोस्टर से कार्यकारी अध्यक्षों की तस्वीर ना होने पर सवाल उठाया था. जो पोस्टर दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर जारी किया था उसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, राज्यसभा सासंद दीपेंद्र हुड्डा की बड़ी तस्वीरों के साथ सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी की छोटी तस्वीरें थी. जबकि इस पोस्टर में कार्यकारी अध्यक्षों को जगह नहीं दी गई थी

किरण चौधरी का ट्वीट
किरण चौधरी का ट्वीट

गौरतलब है कि हाल ही में हरियाणा कांग्रेस संगठन (Haryana Congress) में हुए बदलाव के तहत कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व विधायक उदयभान को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी. जबकि जितेंद्र भारद्वाज, राम किशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता और श्रुति चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. किरण चौधरी पूर्व सांसद और हरियाणा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी की मां हैं.

नसीहत की हो रही फजीहत- गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस में संगठन में बदलाव के साथ आलाकमान की तरफ से एकजुटता की नसीहत भी दी गई थी. लेकिन उस नसीहत की फजीहत धड़ों में बंटे कांग्रेसी रोज उड़ा रहे हैं. खबर हैं कि कांग्रेस प्रभारी की तरफ से कार्यक्रम के पोस्टर्स में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कार्यकारी अध्यक्षों की तस्वीर लगाने को भी कहा गया था.

ये भी पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, पार्टी कार्यक्रम में नाराज पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ने जमकर किया हंगामा

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है. हरियाणा में कई धड़ों में बंटी कांग्रेस में ताजा विवाद एक पोस्टर को छिड़ा (poster war in Haryana congress) है. हरियाणा कांग्रेस में पोस्टर वार में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और विधायक किरण चौधरी (Deepender Hooda vs Kiran Choudhry) आमने-सामने हैं. दरअसल फतेहाबाद में रविवार 29 मई को होने वाले कांग्रेस के विपक्ष 'आपके समक्ष' कार्यक्रम से पहले कांग्रेसी ही आमने-सामने हो गए हैं. फतेहाबाद में होने वाली रैली से पहले एक पोस्टर को लेकर कांग्रेस की रार फिर से खुलकर सामने आ गई है. पूरा बवाल एक पोस्टर को लेकर हुआ जिससे कांग्रेसियों की तस्वीरें गायब थीं.

मामला क्या है- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने ट्विटर हैंडल से फतेहाबाद में होने वाले विपक्ष आपके समझ कार्यक्रम को लेकर एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि हरियाणा कांग्रेस का 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम जारी है. प्रदेश के हर जिले में हम आपके पास पहुंचेंगे. गौरतलब है कि ये कार्यक्रम 29 मई को सुबह 10 बजे से फतेहाबाद की नई सब्जी मंडी में आयोजित होगा.

दीपेंद्र हुड्डा का ट्वीट
दीपेंद्र हुड्डा का ट्वीट

किरण चौधरी ने उठाए सवाल- दीपेंद्र हुड्डा के ट्वीट करने के कुछ देर बाद कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने भी ट्वीट कर दिया और सवाल पूछा कि कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्षों की जरूरत नहीं है ? किरण चौधरी ने इस ट्वीट में बकायदा दीपेंद्र हुड्डा का नाम लिखकर पूछा कि दीपेंद्र जी, क्या कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष अप्रासंगिक हैं ?

पोस्टर में तस्वीर ना होने पर बवाल- दरअसल किरण चौधरी ने पोस्टर से कार्यकारी अध्यक्षों की तस्वीर ना होने पर सवाल उठाया था. जो पोस्टर दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर जारी किया था उसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, राज्यसभा सासंद दीपेंद्र हुड्डा की बड़ी तस्वीरों के साथ सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी की छोटी तस्वीरें थी. जबकि इस पोस्टर में कार्यकारी अध्यक्षों को जगह नहीं दी गई थी

किरण चौधरी का ट्वीट
किरण चौधरी का ट्वीट

गौरतलब है कि हाल ही में हरियाणा कांग्रेस संगठन (Haryana Congress) में हुए बदलाव के तहत कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व विधायक उदयभान को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी. जबकि जितेंद्र भारद्वाज, राम किशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता और श्रुति चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. किरण चौधरी पूर्व सांसद और हरियाणा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी की मां हैं.

नसीहत की हो रही फजीहत- गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस में संगठन में बदलाव के साथ आलाकमान की तरफ से एकजुटता की नसीहत भी दी गई थी. लेकिन उस नसीहत की फजीहत धड़ों में बंटे कांग्रेसी रोज उड़ा रहे हैं. खबर हैं कि कांग्रेस प्रभारी की तरफ से कार्यक्रम के पोस्टर्स में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कार्यकारी अध्यक्षों की तस्वीर लगाने को भी कहा गया था.

ये भी पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, पार्टी कार्यक्रम में नाराज पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ने जमकर किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.