चंडीगढ़: हरियाणा के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में घंटों के आधार पर मेहनताना लेने वाले गेस्ट अध्यापक बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे. जहां जाकर उन्होंने शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से मुलाकत की. उसके बाद उन्होंने उनके सम्मुख अपनी मांगों को रखा.
बता दें कि पॉलिटेक्निकल अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से महीने के हिसाब से पूरे साल का वेतन निर्धारित करने की मांग की. जिस पर शिक्षा मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा की जल्द ही उनकी मांग पूरी कर दी जाएगी.
पॉलिटेक्निकल कॉलेजों के अध्यापको ने कहा की वे पहले भी कई बार शिक्षा मंत्री से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है. यदि सरकार पॉलिटेक्निकल कॉलेजों में लगे अध्यापकों का वेतन महीने के हिसाब से निर्धारित कर देती है, तो इससे सुबे के 450 अध्यापकों को फायदा होगा.