चंडीगढ़: हरियाणा में प्रदूषण (pollution in haryana) का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है. गुरुग्राम और फरीदाबाद में हवा जहरीली हो चुकी है. शुक्रवार को गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 332 रहा. जो हवा की गुणवत्ता के हिसाब से 'ज्यादा खराब' श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 402 रहा. ये भी हवा की गुणवत्ता के हिसाब से गंभीर श्रेणी में आता है.
हरियाणा के ज्यादातर जिलों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. शुक्रवार को हिसार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (pollution in hisar) 347, पानीपत का 350, सोनीपत का 352, जींद का 381, रोहतक का 306 दर्ज हुआ. जो कि अत्यंत खराब श्रेणी में आता है. प्रदूषण के स्तर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के सतर्क रहने की सलाह दी है.
डॉक्टर की सलाह है कि इस समय सुबह और दिन ढलने के बाद बाहर की गतिविधियां बंद कर दी जाए तो अच्छा है. सुबह घूमने जाने वालों को छोटी वॉक करनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग की सलाह की जरूरत पड़ने पर ही लोग घर से बाहर निकले. खासकर बुजुर्ग और छोटे बच्चों को बाहर ना निकलने दें.
ये भी पढ़ें- haryana weather update: न्यूनतम तापमान में दर्ज हुई बढ़ोतरी, 6.3 डिग्री सेल्सियस पारा
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP