ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत के लिए BJP और कांग्रेस कर रहे अपने-अपने दावे, जानिए किसने क्या कहा - हिमाचल विधानसभा चुनाव

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Election) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेता अपनी- अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. चाहे बात हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की हो या शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की सभी अपनी पार्टियों की जीत की बात कह रहे हैं.

Himachal Election 2022
हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत के लिए BJP और कांग्रेस कर रहे अपने-अपने दावे, जानिए किसने क्या कहा
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 1:15 PM IST

चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election) में सिर्फ हिमाचल और केंद्र के नेताओं ने ही पसीना नहीं बहाया. बल्कि कांग्रेस और बीजेपी के अन्य राज्यों के नेताओं ने भी काफी मशक्कत की है. हिमाचल चुनाव में पंजाब और हरियाणा के बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने भी अपना पूरा जोर लगाया है. इन सभी दलों के नेता उम्मीद कर रहे हैं कि प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी. हिमाचल प्रदेश में हरियाणा बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित उनकी कैबिनेट के तमाम नेताओं ने प्रचार किया. अब हरियाणा बीजेपी हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के दावे कर रही है.

हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का दावा है कि हिमाचल प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. उनका कहना है कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 3 विधानसभा क्षेत्रों में दौरा किया. वहां जो उन्होंने माहौल देखा उससे साफ है कि हिमाचल प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जहां सरकार के कामों को लोगों को बताते हैं तो हिमाचल प्रदेश में सरकार के कामों को लोग हमसे ज्यादा बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता मानती है कि इतने विकास के कार्य उन्होंने इससे पहले नहीं देखे.

हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत के लिए BJP और कांग्रेस कर रहे अपने-अपने दावे
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ना होने का हिमाचल चुनाव 2022 (Himachal Election 2022) में कांग्रेस को निश्चित तौर पर नुकसान होगा. क्योंकि वह एक बहुत बड़े कद्दावर नेता थे. इतना ही नहीं उनका यह भी मानना है कि वीरभद्र सिंह के ना होने की वजह से हिमाचल प्रदेश में देश के अन्य हिस्सों की तरह कांग्रेस के अंदर गुटबाजी है. उनका यह भी कहना है कि कांग्रेस की गुटबाजी ही नहीं, बल्कि अब लोगों का कांग्रेस से भी मोहभंग हो गया है. अब कांग्रेस पार्टी कहीं भी जीत की स्थिति में नहीं है.वही हरियाणा बीजेपी के नेता और कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुज्जर के बयान के विपरीत कांग्रेस पार्टी के नेता हिमाचल में जीत के दावे कर रही (Kanwar Pal Gurjar Comment On Himachal Election) है. फिर चाहे बात हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की हो या फिर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा मानकर चल रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा है कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश में जहां जहां भी प्रचार किया है, वहां जिस तरीके का जनसमर्थन देखने को मिल रहा है. इससे साफ है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. इधर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का भी दावा है कि हिमाचल प्रदेश में निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है.

अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि वे लिख कर दे सकते हैं कि आम आदमी पार्टी की एक भी सीट हिमाचल प्रदेश में नहीं आ रही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को जीतने के लिए पूरा दम लगा लिया, लेकिन वहां पर कांग्रेस पार्टी ही सरकार बनाएगी. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि जब उन्हें आरएसएस की ओर से कहा गया कि वे अब हिमाचल छोड़ दें क्योंकि उनके लिए वहां कुछ नहीं है. उसके बाद वे गुजरात चले गए. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी ने उनसे कहा कि गुजरात में बीजेपी के खिलाफ जो एंटी-इनकंबेंसी है उसके वोट आप ले जाओ ताकि हम दोबारा से सरकार बना सकें.

चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election) में सिर्फ हिमाचल और केंद्र के नेताओं ने ही पसीना नहीं बहाया. बल्कि कांग्रेस और बीजेपी के अन्य राज्यों के नेताओं ने भी काफी मशक्कत की है. हिमाचल चुनाव में पंजाब और हरियाणा के बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने भी अपना पूरा जोर लगाया है. इन सभी दलों के नेता उम्मीद कर रहे हैं कि प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी. हिमाचल प्रदेश में हरियाणा बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित उनकी कैबिनेट के तमाम नेताओं ने प्रचार किया. अब हरियाणा बीजेपी हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के दावे कर रही है.

हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का दावा है कि हिमाचल प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. उनका कहना है कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 3 विधानसभा क्षेत्रों में दौरा किया. वहां जो उन्होंने माहौल देखा उससे साफ है कि हिमाचल प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जहां सरकार के कामों को लोगों को बताते हैं तो हिमाचल प्रदेश में सरकार के कामों को लोग हमसे ज्यादा बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता मानती है कि इतने विकास के कार्य उन्होंने इससे पहले नहीं देखे.

हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत के लिए BJP और कांग्रेस कर रहे अपने-अपने दावे
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ना होने का हिमाचल चुनाव 2022 (Himachal Election 2022) में कांग्रेस को निश्चित तौर पर नुकसान होगा. क्योंकि वह एक बहुत बड़े कद्दावर नेता थे. इतना ही नहीं उनका यह भी मानना है कि वीरभद्र सिंह के ना होने की वजह से हिमाचल प्रदेश में देश के अन्य हिस्सों की तरह कांग्रेस के अंदर गुटबाजी है. उनका यह भी कहना है कि कांग्रेस की गुटबाजी ही नहीं, बल्कि अब लोगों का कांग्रेस से भी मोहभंग हो गया है. अब कांग्रेस पार्टी कहीं भी जीत की स्थिति में नहीं है.वही हरियाणा बीजेपी के नेता और कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुज्जर के बयान के विपरीत कांग्रेस पार्टी के नेता हिमाचल में जीत के दावे कर रही (Kanwar Pal Gurjar Comment On Himachal Election) है. फिर चाहे बात हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की हो या फिर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा मानकर चल रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा है कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश में जहां जहां भी प्रचार किया है, वहां जिस तरीके का जनसमर्थन देखने को मिल रहा है. इससे साफ है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. इधर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का भी दावा है कि हिमाचल प्रदेश में निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है.

अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि वे लिख कर दे सकते हैं कि आम आदमी पार्टी की एक भी सीट हिमाचल प्रदेश में नहीं आ रही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को जीतने के लिए पूरा दम लगा लिया, लेकिन वहां पर कांग्रेस पार्टी ही सरकार बनाएगी. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि जब उन्हें आरएसएस की ओर से कहा गया कि वे अब हिमाचल छोड़ दें क्योंकि उनके लिए वहां कुछ नहीं है. उसके बाद वे गुजरात चले गए. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी ने उनसे कहा कि गुजरात में बीजेपी के खिलाफ जो एंटी-इनकंबेंसी है उसके वोट आप ले जाओ ताकि हम दोबारा से सरकार बना सकें.

Last Updated : Nov 12, 2022, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.