चंडीगढ़/नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा थाने की पुलिस टीम ने पॉकेटमारी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन के साथ पांच चोरी के मामले भी हल किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान, विक्रम और नुरैन अंसारी के रूप में की गई है.
इनमें दो आरोपी इमरान और विक्रम दिल्ली के बदरपुर के रहने वाले है. वहीं तीसरा आरोपी नुरैन अंसारी हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है. वहीं साउथ वेस्ट के डीसीपी इंगत प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लूट, स्नैचिंग और चोरी के उभरते मामलों को ध्यान में रखते हुए एसीपी नरेश कुमार ने कापसहेड़ा थाने के एसएचओ अनिल मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई दीपचंद्र, एसआई विवेक, हेड कॉन्स्टेबल संदीप और कॉन्स्टेबल नरवीर, संजय और दीपक को शामिल गया था.
एक गुप्त सूचना के अनुसार, टीम ने कापसहेड़ा बस स्टैंड पर बसों में सवार तीन लड़कों को दबोचा, जिसके बाद पुलिस ने उनके कब्जे से पांच स्मार्ट फोन बरामद किए.
तीनों आरोपी को जेल भेजा गया
निरंतर पूछताछ के आरोपी इमरान ने खुलासा करते हुए बताया कि वह चोरी के कई मामलों में शामिल है. वह बसों सहित व्यस्त बाजार और क्षेत्र में पिक-पॉकेटिंग करता है. उसने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पॉकेटमारी और चोरी की घटनाओं अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.