ETV Bharat / state

राजस्थान के भरतपुर में हरियाणा गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार - अवैध हथियार और कारतूस

भरतपुर में गुरुवार को अवैध हथियारों के साथ हरियाणा गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल 7.65 बोर लोडेड और एक जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा 315 बोर लोडेड और एक कारतूस बरामद किए. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

police-arrested-4-gangsters-of-haryana
राजस्थान के भरतपुर में हरियाणा गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 10:44 PM IST

भरतपुर/चंडीगढ़: जिले की नगर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ हरियाणा गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि अलवर की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार नगर की तरफ आ रही है. पुलिस ने जाब्ते के साथ रवाना होकर गांव खखावली से आगे टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कराई. इस दौरान अलवर की तरफ से आ रही एक कार को रोकना चाहा लेकिन कार चालक ने पुलिस को देखकर कार दौड़ा दी.

पुलिस ने नाकाबंदी कर कार को रूकवाया, जिसमें चार व्यक्ति बैठे हुए थे. पुलिस ने कार की जांच की तो आरोपियों से एक देशी पिस्टल 7.65 बोर लोडेड और एक जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा 315 बोर लोडेड और एक कारतूस बरामद किए. पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की जिस पर आरोपियों ने खुद की पहचान हरियाणा, महेंद्रगढ़ निवासी कमलकांत पुत्र धर्मपाल, तूफान सिंह पुत्र हवा सिंह, राजकुमार पुत्र मनीराम और मुकेश पुत्र रामस्वरूप बताई.

पढ़ें- जालोर: मिनरल वाटर प्लांट में दो आरोपियों ने देर रात की तोड़फोड़

चारों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अवैध हथियार और कारतूस धीरज जाट निवासी तरोडर, थाना नगर जिला भरतपुर से खरीदे हैं और धीरज के पास से ही अन्य और हथियार खरीदने जा रहे थे. इसको लेकर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों को भी जप्त कर लिया. आरोपियों के कब्जे से एक गाड़ी भी बरामद की है.

भरतपुर/चंडीगढ़: जिले की नगर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ हरियाणा गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि अलवर की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार नगर की तरफ आ रही है. पुलिस ने जाब्ते के साथ रवाना होकर गांव खखावली से आगे टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कराई. इस दौरान अलवर की तरफ से आ रही एक कार को रोकना चाहा लेकिन कार चालक ने पुलिस को देखकर कार दौड़ा दी.

पुलिस ने नाकाबंदी कर कार को रूकवाया, जिसमें चार व्यक्ति बैठे हुए थे. पुलिस ने कार की जांच की तो आरोपियों से एक देशी पिस्टल 7.65 बोर लोडेड और एक जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा 315 बोर लोडेड और एक कारतूस बरामद किए. पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की जिस पर आरोपियों ने खुद की पहचान हरियाणा, महेंद्रगढ़ निवासी कमलकांत पुत्र धर्मपाल, तूफान सिंह पुत्र हवा सिंह, राजकुमार पुत्र मनीराम और मुकेश पुत्र रामस्वरूप बताई.

पढ़ें- जालोर: मिनरल वाटर प्लांट में दो आरोपियों ने देर रात की तोड़फोड़

चारों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अवैध हथियार और कारतूस धीरज जाट निवासी तरोडर, थाना नगर जिला भरतपुर से खरीदे हैं और धीरज के पास से ही अन्य और हथियार खरीदने जा रहे थे. इसको लेकर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों को भी जप्त कर लिया. आरोपियों के कब्जे से एक गाड़ी भी बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.