चंडीगढ़: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से रोहतक रेलवे स्टेशन पर मिले धमकी भरे पत्र के बाद से दर्जनों रेलवे स्टेशनों पर हड़कंप का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस धमकी भरे पत्र में अलग-अलग राज्यों के दर्जनों रेलवे स्टेशन और मंदिरों को उड़ाने की धमकी दी गई है.
प्रदेशभर के रेलवे स्टेशनों पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ
जीआरपी और आरपीएफ ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जीआरपी अंबाला, रोहतक, हिसार, भिवानी सहित प्रदेशभर के सभी रेलवे स्टेशनों को छावनी में तब्दील कर दिया है. स्टेशन पर आने वाली हर ट्रेन की बारीकी से जांच की जा रही है. यही नहीं बिना जांच के स्टेशन पर किसी भी यात्री को नहीं आने दिया जा रहा.
धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान के नापाक इरादे
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान के नापाक इरादों को देखते हुए, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही बरतने को तैयार नहीं है. पुलिस ने अलर्ट के बाद से सभी स्टेशनों को छावनी में बदल दिया है.
ये भी पढ़ें:-यमुनानगर की एल्युमीनियम फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट, 7 मजदूर बुरी तरह झुलसे
रोहतक रेलवे स्टेशन मास्टर को मिला था धमकी भरा पत्र
गौरतलब है कि 14 सितंबर को रोहतक रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पास पोस्ट से एक खत आया था. जब इसे खोल कर देखा गया तो इसमें धमकी भरा पत्र मिला. उस पत्र में कहा गया था कि जिहादियों की मौत का बदला लेने के लिए 8 अक्टूबर को देश के लगभग एक दर्जन रेलवे स्टेशन और मंदिरों को उड़ा दिया जाएगा.