दिल्ली/चंडीगढ़ः मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले भारतीय पहलवानों को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया. खेलमंत्री ने रिजिजू ने घोषणा करते हुए कहा था कि कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले भारतीय पहलवानों को सात लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले पहलवानों को चार-चार लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
इन खिलाड़ियों ने जीते कांस्य पदक
विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और रवि कुमार पहले ही 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए अपना टिकट हासिल कर चुके हैं. इन सभी रेसलरों ने अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है. रेसलर राहुल अवारे ने (61 किलोग्राम भार वर्ग) में कांस्य जीतकर भारत के पदकों की सूची में अंतिम पदक जोड़ा. भारत की पदकों की सूची में आखिरी पदक जोड़ने वाले राहुल अवारे ने अमेरिका के टायलर ली ग्रेफ को 11-4 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है. जॉर्जिया के बेको लोमताडेज से करीबी मुकाबले में 6-10 से सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद अवारे कांस्य पदक के लिए लड़ रहे थे.
ये भी पढ़ेंः सोहना में दो दिवसीय जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ समापन
दीपक पूनिया को रजत पदक से करना पड़ा संतोष
दीपक पूनिया को रजत पदक से संतोष करना पड़ा है. टखने की चोट के कारण दीपक पूनिया विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में ईरान के हसन यजदानी से नहीं भिड़ पाए थे. स्विटजरलैंड के स्टीफन रीचमुथ को 8-2 से हराकर पुनिया ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी. दीपक अगले साल टोक्यो ओलंपिक के लिए बर्थ सुरक्षित करने वाले चौथे भारतीय पहलवान बन गए हैं.
-
Union Sports Minister Kiren Rijiju announces cash reward of Rs 7 lakhs and Rs 4 lakhs to silver and bronze medal winners in 2019 World Wrestling Championships. (file pic) pic.twitter.com/BtXX0uXFgP
— ANI (@ANI) September 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Union Sports Minister Kiren Rijiju announces cash reward of Rs 7 lakhs and Rs 4 lakhs to silver and bronze medal winners in 2019 World Wrestling Championships. (file pic) pic.twitter.com/BtXX0uXFgP
— ANI (@ANI) September 24, 2019Union Sports Minister Kiren Rijiju announces cash reward of Rs 7 lakhs and Rs 4 lakhs to silver and bronze medal winners in 2019 World Wrestling Championships. (file pic) pic.twitter.com/BtXX0uXFgP
— ANI (@ANI) September 24, 2019
2013 से बेहतर प्रदर्शन
कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2019 में भारतीय खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों ने भारत की अपनी झोली में पांच पदक डाले हैं. इन पदकों में 4 कांस्य और 1 रजत पदक शामिल है. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत ने इससे पहले 2013 में तीन पदक जीते थे.
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
भारतीय पहलवानों में दीपक पुनिया (86 किग्रा) ने रजत पदक अपने नाम किया. इनके अलावा राहुल बालासाहेब अवारे (61 किग्रा), विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीते थे.
ये भी पढ़ेंः जिसकी रही केंद्र में सरकार उसी ने जीता हरियाणा लेकिन अबकी बार क्या होगा ?