चंडीगढ़: प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ रही छात्राओं के लिए शिक्षा मंत्रालय एक अच्छी पहल करने जा रहा है. ये पहल हरियाणा सरकार की महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. स्कूली छात्राओं को मंत्रालय बस की सुविधा प्रदान करने की सोच रहा है.
छात्राओं के लिए सरकार की पहल
प्रदेश के शिक्षा मंत्रालय की ओर से कॉलेज और स्कूली छात्राओं को स्कूल आने और जाने के दौरान आती परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए छात्राओं के लिए बस सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. ये बसें दूरदराज के इलाकों से आने वाली छात्राओं के लिए चलाई जाएगी.
सीट खाली होने पर महिलाएं भी करेंगी सफर
इन बसों को पिंक कलर से पेंट किया जाएगा और इनमें सिर्फ लड़कियां ही सफर कर सकेंगी. सीट खाली होने पर महिलाएं भी इनमें सफर कर सकेंगी. बात दें कि प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए भी इसी तरह की गुलाबी रंग की बसें चलाने का ऐलान कर चुकी है.
छात्राओं के लिए बसें
इस विषय पर बातचीत करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मंत्रालय स्कूली छात्राओं की आने जाने की परेशानियों को देखते हुए बस सेवा शुरू करने जा रहा है. ये हरियाणा रोडवेज की बसे होंगी और इनका रंग पिंक रखा जाएगा, जिससे ये आसानी से पहचानी जा सकें कि ये बसें छात्राओं के लिए हैं.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ः दस्तावेजों का गृह मंत्री को सौंपा बंडल, कुंडू के निशाने पर एक और पूर्व मंत्री
शुरुआत में चलेंगी 150 बसें
कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इन बसों में केवल स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियां ही सफर कर सकेंगी और सीट खाली होने पर महिलाएं भी इसमें सफर कर सकेंगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शुरुआती दौर में 150 बसें ही चलाई जाएंगी, जिन्हें जरूरत के हिसाब से बढ़ाया भी जा सकेगा.