ETV Bharat / state

11 महीने बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू - haryana highcourt hearing

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में 11 महीने बाद फिजिकल हियरिंग शुरू हो गई है. तीन अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू हुई, जिससे वकील खुश हैं. हालांकि कोर्ट ने साफ आदेश दिए हैं कि सभी फिजिकल हियरिंग में वकील को पेश होना ही होगा.

Punjab-Haryana High Court
Punjab-Haryana High Court
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:24 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में आज से तीन अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू हो गई है. पूरे 11 महीने बाद आज से हाईकोर्ट में चहलकदमी दिखी. हालांकि जिन वकीलों की सुनवाइयां इन अदालतों में होंगी उन्हें सुनवाई में आना अनिवार्य है.

11 महीने बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू, देखें वीडियो

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव चंचल सिंगला ने कहा कि सभी वकीलों को कहा गया है कि कोविड-19 की गाइडलाइंस की पालना करना अनिवार्य है. अभी फिलहाल के लिए गेट नंबर 5 से ही फिजिकल हियरिंग में आना अनिवार्य किया गया है.

उन्होंने कहा कि बिना मास्क के आना वर्जित है. वहीं गेट पास के बिना किसी को आने नहीं दिया जाएगा. याचिकाकर्ता अभी फिजिकल हियरिंग में नहीं जा सकते, ताकि कोर्ट रूम में भीड़ ना हो.

ये भी पढे़ं- जज का रोस्टर तय करने और केस ट्रांसफर के मामले में हाईकोर्ट का अहम फैसला

उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी अदालतों तो भी खोल दिया जाएगा. ये अश्वासन उन्हें हाईकोर्ट द्वारा दिया गया है. आपको बता दें कि फिजिकल हियरिंग से वकील खुश तो हैं, लेकिन इसके साथ समस्या भी है कि एक समय पर फिजिकल और ऑनलाइन सुनवाई में पेश होना संभव नहीं होता. ऐसे में कैसे वकील कैसे सुनवाई में शामिल होगा. क्योंकि जिन तीन अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू हुई है उनमें पेश होना अनिवार्य है.

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में आज से तीन अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू हो गई है. पूरे 11 महीने बाद आज से हाईकोर्ट में चहलकदमी दिखी. हालांकि जिन वकीलों की सुनवाइयां इन अदालतों में होंगी उन्हें सुनवाई में आना अनिवार्य है.

11 महीने बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू, देखें वीडियो

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव चंचल सिंगला ने कहा कि सभी वकीलों को कहा गया है कि कोविड-19 की गाइडलाइंस की पालना करना अनिवार्य है. अभी फिलहाल के लिए गेट नंबर 5 से ही फिजिकल हियरिंग में आना अनिवार्य किया गया है.

उन्होंने कहा कि बिना मास्क के आना वर्जित है. वहीं गेट पास के बिना किसी को आने नहीं दिया जाएगा. याचिकाकर्ता अभी फिजिकल हियरिंग में नहीं जा सकते, ताकि कोर्ट रूम में भीड़ ना हो.

ये भी पढे़ं- जज का रोस्टर तय करने और केस ट्रांसफर के मामले में हाईकोर्ट का अहम फैसला

उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी अदालतों तो भी खोल दिया जाएगा. ये अश्वासन उन्हें हाईकोर्ट द्वारा दिया गया है. आपको बता दें कि फिजिकल हियरिंग से वकील खुश तो हैं, लेकिन इसके साथ समस्या भी है कि एक समय पर फिजिकल और ऑनलाइन सुनवाई में पेश होना संभव नहीं होता. ऐसे में कैसे वकील कैसे सुनवाई में शामिल होगा. क्योंकि जिन तीन अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू हुई है उनमें पेश होना अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.