चंडीगढ़: मंगलवार को देशभर में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. चंडीगढ़ में सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और तिरंगा फहराया.
समारोह में पुलिस की विभिन्न टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया. इसमें चंडीगढ़ पुलिस, महिला पुलिस ट्रैफिक पुलिस होमगार्ड फायर ब्रिगेड, सीआरपीएफ एनसीसी की टुकड़ी भी शामिल रही. इसके अलावा मुख्य अतिथि मनोज पुरी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया. जिनमें स्वास्थ्य कर्मचारी, समाजसेवी, पुलिस के जवान और कई खिलाड़ी भी शामिल थे.
ये पढ़ें- लाल किले की घटना ने लोकतंत्र की गरिमा को पहुंचाई चोट- हरविन्द्र कल्याण
इस मौके पर मुख्य अतिथि मनोज पुरी ने कहा कि चंडीगढ़ विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है. चंडीगढ़ में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जबकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भी कई प्रोजेक्ट शुरू किए जा चुके हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ की स्वास्थ्य सेवाएं भी बहुत बेहतर है और उन्हें लगातार बेहतर किया जा रहा है.
ये पढ़ें- हाई लेवल मीटिंग में सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश, 'किसी भी कीमत पर ना बिगड़े स्थिति'
उन्होंने कहा कि कोरोना काउंट में हमारे स्वास्थ्य कर्मियों ने शानदार काम किया है. चंडीगढ़ में न केवल चंडीगढ़ बल्कि दूसरे राज्यों से आए भी सैकड़ों मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया. इसके अलावा पर्यावरण को लेकर भी चंडीगढ़ में बेहतर काम किया जा रहा है.